मिशन 2023 में जुटी भाजपा:दिसंबर में अरुण सिंह और नड्डा का प्रदेश दाैरा संभव, राजस्थान में संगठन को मजबूत करने की कवायद की जा रही हैभाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिसंबर में राजस्थान का दाैरा कर सकते है। केंद्रीय नेतृत्व के स्तर पर अभी से ही 2023 में हाेने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उसके अनुसार संगठन काे मजबूत करने की कवायद की जा रही है।
माना जा रहा है कि प्रभारी और राष्ट्रीय अध्यक्ष का ये दाैरा आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज से बेहद अहम है। इस दाैरे से आगामी चुनावों की तैयारियों का खाका तय हाेगा। साथ ही संगठन काे किस तरह से काम करना है, इसकी भी गाइडलाइन प्रदेश के नेताओं काे मिलेगी।
दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह व सह प्रभारी भारती बेन जयपुर आ सकते हैं। ये दाेनाे प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां सहित संगठन के नेताओं के साथ बैठक करेंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दाे दिन के प्रदेश प्रवास काे लेकर तैयारियां करेंगे। नड्डा के दाे दिवसीय दाैरे के लिए प्रभारी व पदाधिकारी शेड्यूल तय करेंगे। जिनमें पहले दिन प्रदेश के बड़े नेताओं व पदाधिकारियों के साथ मुलाकात कर सकते हैं। इसी प्रकार दूसरे दिन मंडल व बूथ कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात संभव है।
नड्डा मौैके पर जाकर इन लाेगाें से मुलाकात करके फीडबैक लेंगे।
नड्डा के 120 दिन के कार्यक्रम में से राजस्थान दाैरे के लिए कम से कम दाे दिन का राजस्थान में कार्यक्रम तय किया जा रहा है। बीजेपी ने प्रभारी के आने की ऑफिशियल रूप से तिथि घोषित नहीं की है लेकिन दिसंबर के दूसरे सप्ताह काे आधार मानकर कार्यक्रम तय किया जा रहा है। माना जा रहा है कि दिसंबर के दूसरे से तीसरे सप्ताह में ही नड्डा का दाैरा रहेगा।