मंत्री की सेहत में सुधार नहीं:अनिल विज की सीटी स्कैन रिपोर्ट में दिक्कतें मिलीं, पीजीआई शिफ्टकाेराेना होने पर सिविल अस्पताल में चल रहा था इलाज
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का डाॅक्टरों की टीम ने शनिवार को सीटी स्कैन किया। उसमें कई तरह की दिक्कतें सामने आई हैं। रिपोर्ट ठीक न होने पर स्वास्थ्य विभाग ने विज को पीजीआई रोहतक शिफ्ट किया है। सीएमओ डाॅ. कुलदीप सिंह ने बताया कि गृहमंत्री ने मेदांता अस्पताल में जाने से मना कर दिया था। उन्हाेंने स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के अस्पताल में ही इलाज कराने की बात कही है।
24 घंटे में 1001 नए मरीज मिले, 11 मौतें
प्रदेश में लगातार 17वें दिन कोरोना के नए मरीजों की अपेक्षा ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा रही। शनिवार को 1001 नए संक्रमित मिले। 1365 ठीक हुए। 11 मौतें हुई हैं। मृतकों की संख्या 2722 हो गई है। अब तक कुल 2,52,085 संक्रमितों में से 2,38,374 ठीक हो चुके हैं।