ओडिशा FC की हार:गोवा FC दूसरी जीत के साथ टॉप चार में पहुंचा इगोर एंगुलों स्कोरर की सूची में टॉप पर
December 13, 2020
7 टीमों को डायरेक्ट एंट्री मिलेगी, भूटान, फ्रांस और ब्राजील समेत 37 टीमों को खेलना होगा
December 13, 2020

इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया A:विहारी और पंत ने लगाई सेंचुरी, मयंक-शुभमन की फिफ्टी

इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया A:विहारी और पंत ने लगाई सेंचुरी, मयंक-शुभमन की फिफ्टी; दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत को 472 रन की बढ़तभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन दिवसीय पिंक बॉल टेस्ट प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन भारत के हनुमा विहारी और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार सेंचुरी लगाई। वहीं, मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल ने भी अर्धशतक लगाए। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 4 विकेट पर 386 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया-A पर 472 रन की लीड ले ली है। विहारी 104 रन और पंत 103 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

मयंक-शुभमन ने लगाई फिफ्टी

भारत ने पहली पारी में 194 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया-A की टीम 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद पहले दिन का खेल समाप्त कर दिया गया था। शनिवार को भारत ने दूसरी पारी की शुरुआत की। टीम इंडिया की ओपनिंग अच्छी नहीं रही और पृथ्वी शॉ 3 रन बनाकर स्टिकिटी की बॉल पर आउट हुए। इसके बाद मयंक और शुभमन ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 104 रन की पार्टनरशिप की। इस दौरान दोनों ने फिफ्टी भी पूरी की।

कप्तान रहाणे जल्दी आउट हुए

शुभमन को स्पिनर मिचेल स्वेपसन ने सीन एबॉट के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद मयंक ने हनुमा विहारी के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी निभाई। मयंक 61 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें वाइल्डरमुथ ने पैट्रिक रो के हाथों कैच आउट कराया। कप्तान अजिंक्य रहाणे कुछ खास नहीं कर सके और 38 रन बनाकर स्टिकिटी की बॉल पर आउट हुए।

विहारी और पंत ने शतकीय साझेदारी निभाई

इसके बाद विहारी और पंत ने मिलकर भारत की पारी को आगे बढ़ाया। इन दोनों ने 5वें विकेट के लिए अब तक 147 रन की साझेदारी कर ली है। इस दौरान दोनों ने अपने-अपने शतक भी पूरे किए। विहारी 194 बॉल पर 104 रन (13 चौके) और पंत 73 बॉल पर 103 रन (9 चौके, 6 छक्के) बनाकर नाबाद रहे। भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 386 रन बना लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES