अमेरिका में फाइजर वैक्सीन को जल्द मिल सकता है इमरजेंसी यूज के लिए अप्रूवल
December 11, 2020
RRB NTPC Exam:RRB ने 15 दिसंबर से होने वाली परीक्षा के लिए जारी की गाइडलाइंस,
December 11, 2020

60 करोड़ रुपए का निवेश होगा:जम्मू और कश्मीर में फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाएगा अबु धाबी का लूलू ग्रुप,

60 करोड़ रुपए का निवेश होगा:जम्मू और कश्मीर में फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाएगा अबु धाबी का लूलू ग्रुप, 300 लोगों को रोजगार मिलेगालूलू ग्रुप के चेयरमैन और जेएंडके के प्रधान सचिव की मुलाकात के बाद घोषणा
फूड प्रोसेसिंग यूनिट के लिए फरवरी तक जमीन फाइनल होने की उम्मीद
अबु धाबी का लूलू ग्रुप जम्मू कश्मीर में फूड प्रोसेसिंग एंड लॉजिस्टिक्स सेंटर की स्थापना करेगा। जम्मू कश्मीर के प्रधान सचिव (कृषि) नवीन कुमार चौधरी और लूलू ग्रुप के फाउंडर चेयरमैन युसुफ अली की दुबई में मुलाकात के बाद यह घोषणा की गई है।

फरवरी तक जमीन फाइनल होने की उम्मीद

लूलू ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा कि यह योजना पहले ही तैयार कर ली गई थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण इसमें देरी हो रही थी। अब हालात सामान्य होने पर इसकी घोषणा की गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि फूड प्रोसेसिंग एंड लॉजिस्टिक्स सेंटर के लिए जम्मू क्षेत्र में अगली फरवरी तक जमीन फाइनल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि शुरुआत में इस प्रोजेक्ट पर 60 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। बाद में निवेश की राशि बढ़ाई जाएगी।

करीब 300 लोगों को रोजगार मिलेगा

प्रवक्ता ने कहा कि इस प्रोजेक्ट से करीब 300 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। लुलु ग्रुप ने पिछले साल कश्मीर से सेब और केसर का आयात शुरू किया था। ग्रुप ने करीब 25 करोड़ रुपए के 400 टन उत्पादों का आयात किया था। नए निवेश से आयात में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी। लूलू ग्रुप भारत से सालाना करीब 400 करोड़ रुपए के फार्म उत्पादों और अन्य फूड आइटम्स का आयात करता है। इन उत्पादों की बिक्री मिडिल ईस्ट के बाजारों में फैले 190 से ज्यादा हाइपर-मार्ट चेन के जरिए होती है।

2020 में 420 करोड़ रुपए के उत्पादों का आयात

2020 में अब तक लूलू ग्रुप ने भारत से 38,330 टन चावल, दाल, चाय, काजू नट्स, मीट और मीट उत्पाद, स्नैक और अन्य खाद्य पदार्थों का आयात किया है। यह आयात करीब 420 करोड़ रुपए का रहा है। इसमें जम्मू एंड कश्मीर की बड़ी भागीदारी रही है। इस साल जनवरी से नवंबर के बीच 400 टन कश्मीरी सेब का आयात किया गया है। लूलू ग्रुप फाउंडर चेयरमैन युसुफ अली के गृह राज्य केरल के कोच्चि में सबसे बड़े मॉल का संचालन करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES