इस साल भारत से अमेरिका और चीन को निर्यात में हुई है बढ़ोतरी, आयात में भी आई गिरावट
December 11, 2020
फेसबुक पर एंटीट्रस्ट केस:कंपनी हारी तो इंस्टाग्राम-वाट्सएप बेचना पड़ सकता है,
December 11, 2020

स्पेसएक्स के चांद और मंगल मिशन को झटका:स्टारशिप रॉकेट विस्फोट के बाद आग के गोले में बदला,

स्पेसएक्स के चांद और मंगल मिशन को झटका:स्टारशिप रॉकेट विस्फोट के बाद आग के गोले में बदला, लैडिंग के दौरान रफ्तार ज्यादा बढ़ने से फटा यह रॉकेटअमेरिकी स्पेस कंपनी स्पेसएक्स की चांद और मंगल मिशन को बड़ा झटका लगा है। कंपनी का स्टारशिप रॉकेट में बुधवार को टेस्ट लॉन्च के बाद विस्फोट हो गया। लॉन्चिंग के बाद लैंडिंग की कोशिश के दौरान इसकी रफ्तार बढ़ गई। इसे काबू करने की कोशिश की गई लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह जमीन से टकराने के बाद आग के गोले में बदल गया। इस रॉकेट की लंबाई किसी 16 मंजिल की इमारत जितनी थी। इसे टेक्सास स्थित स्पेसएक्स की रॉकेट फैसिलिटी से लॉन्च किया गया था।

स्पेसएक्स स्टारशिप रॉकेट को अपने अगले स्पेस मिशन्स को ध्यान में रखकर तैयार कर रही थी। इसे एक हेवी लिफ्ट लॉन्च व्हीकल के तौर पर तैयार किया जा रहा था। इसकी मदद से अगले अंतरिक्ष मिशन में इंसानों और करीब 100 टन कार्गो चांद और मंगल तक पहुंचाने की योजना थी।

मंगलवार को टाली गई थी स्टारशिप की लॉन्चिंग

स्टारशिप रॉकेट की टेस्टिंग मंगलवार को लिफ्ट-ऑफ से सिर्फ एक सेकंड पहले रोक दी गई थी। बुधवार को इस सेल्फ गाइडेड रॉकेट को लॉन्चिंग के बाद 41 हजार की ऊंचाई तक जाना था। इसके बाद इसे तीन रैप्टर इंजन की मदद से लैंडिंग भी करनी थी। हालांकि, जमीन पर वापस लौटने से पहले ही यह फट गया। स्पेसएक्स ने स्पष्ट तौर पर नहीं बताया है कि स्टारशिप ब्लास्ट होने से पहले तय ऊंचाई तक पहुंचा था या नहीं।

टेस्ट के लिए जरूरी डाटा जुटा लिए गए

एलन मस्क ने विस्फोट के बाद भी टेस्ट करने वाली टीम को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया- हमने सभी जरूरी डाटा जुटा लिया है। रॉकेट के ऊपर बढ़ने के बाद इसके सभी इंजन शुरू हो गए थे। यह सही ढंग से आगे बढ़ रहा था। वापस लौटते समय फ्यूल हेडर का टैंक प्रेशर लो था। इससे जमीन की ओर लौटते समय इसकी रफ्तार तेज हो गई। रॉकेट की रफ्तार कम करने के लिए लैडिंग से पहले इसके इंजन को दोबारा शुरू किया गया। हालांकि, ऐसा नहीं हो पाया और यह तेजी से गिरते हुए जमीन से टकरा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES