सात दिनों में दिखेंगे मौसम के तीन रंग:आज-कल हल्की बारिश फिर दो दिन धुंध के, 17 से कड़ाके की ठंडपहाड़ों पर जारी बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर शनिवार से दिखने लगेगा। अगले दो दिन यानी 11 और 12 दिसंबर को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बरसात की उम्मीद है। बरसात के ठीक बाद पहाड़ों से ठंडक मैदानों की ओर तेजी से बढ़ेगी। 13 और 14 दिसंबर को कई इलाकों में गहरी से गहरी धुंध पड़ सकती है।
वहीं 17 के बाद कड़ाके की ठंडक का दौर शुरू हो सकता है। इस अवधि में पारा तेजी से कम होने की उम्मीद बनेगी।