वन-डे रैंकिंग में कोहली-रोहित का दबदबा:विराट पहले तो रोहित दूसरे नंबर पर बरकरार, गेंदबाजों में बुमराह तीसरे पायदान पर लुढ़केइंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ऑस्ट्रेलिया-भारत वनडे सीरीज खत्म होने और इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज रद्द होने के बाद गुरुवार को ताजा वन-डे रैंकिंग जारी की। इसमें टॉप 2 पोजिशन पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा का दबदबा कायम है।
कोहली 870 पॉइंट्स के साथ पहले और रोहित 842 पॉइंट्स के साथ दूसरे पोजिशन पर हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह बॉलर्स की रैंकिंग में एक पायदान नीचे गिरकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 173 रन बनाए थे
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारतीय कप्तान कोहली ने 3 मैच में 57.67 की औसत से 173 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 2 फिफ्टी भी लगाई थी। हालांकि, रोहित शर्मा ने कोविड-19 के आने के बाद से कोई वन-डे नहीं खेला है। इससे उनको 13 पॉइंट का नुकसान हुआ, लेकिन रैंकिंग में कोई फर्क नहीं पड़ा।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 837 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं। जबकि न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर (818) चौथे और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच (791) 5वें पायदान पर हैं। फिंच भी भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने 3 मैच में 83.00 की औसत से 249 रन बनाए थे।बुमराह को एक स्थान का नुकसान
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फॉर्म में नहीं दिखे थे। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों में से किसी भी मैच में पावर-प्ले में विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सके थे। उन्होंने 3 मैच में 48.75 की औसत से 4 विकेट चटकाए थे। वहीं, उनकी इकोनॉमी रेट 6.61 की रही थी।
बोल्ट पहले और मुजीब दूसरे पोजिशन पर
ICC द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में बॉलर्स की लिस्ट में ट्रेंट बोल्ट 722 पॉइंट्स के साथ पहले पोजिशन पर बने हुए हैं। वहीं, अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान 701 पॉइंट्स के साथ दूसरे और बुमराह 700 पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को एक स्थान का फायदा मिला है और वे 660 पॉइंट्स के साथ 6वें स्थान पर पहुंच गए हैं।ऑलराउंडर्स की लिस्ट में शाकिब टॉप पर, जडेजा को फायदा
वन-डे में ऑलराउंडर्स की लिस्ट में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 373 पॉइंट्स के साथ पहले पोजिशन पर हैं। वहीं, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी 301 पॉइंट्स और इंग्लैंड के क्रिस वोक्स 281 पॉइंट्स के साथ तीसरे पोजिशन पर हैं। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स चौथे और पाकिस्तान के इमाद वसीम 5वें स्थान पर हैं। भारत के रविंद्र जडेजा को एक स्थान का फायदा हुआ और वे 8वें पायदान पर पहुंच गए हैं।टीम की रैंकिंग में इंग्लैंड टॉप पर
टीमों की रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम टॉप पर है। वहीं, भारत दूसरे और न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर है। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हारने पर 2 रेटिंग का नुकसान झेलना पड़ा। हालांकि इससे उनके रैंकिंग में कोई फर्क नहीं पड़ा। ऑस्ट्रेलिया 3 अंकों का फायदा हुआ। हालांकि वे चौथे स्थान पर हैं।