MP और राजस्थान में 2 दिन बारिश के आसार पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते अगले हफ्ते ठंड बढ़ेगी
December 11, 2020
किसानों का नया ऐलान- देशभर में ट्रेनें रोकेंगे; पंजाब से 30 हजार किसान दिल्ली आ रहे
December 11, 2020

मेयर की बैठक में अनुपस्थित रहने पर कार्यकारी अभियंता देवेन्द्र भड़ाना की जिम्मेदारियों पर लगाई रोक

निगम अधिकारियों की बैठक:मेयर की बैठक में अनुपस्थित रहने पर कार्यकारी अभियंता देवेन्द्र भड़ाना की जिम्मेदारियों पर लगाई रोकनगर निगम में लापरवाह व भ्र्ष्ट अधिकारियों के खिलाफ मेयर मधु आजाद के साथ साथ निगम कमिश्नर विनय प्रताप गम्भीर जाहिर हो रहे हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा रहा है कि मेयर ममकी सिफारिश पर निगम कमिश्नर ने गुरुवार को कार्यकारी अभियंता बागवानी देवेंद्र भड़ाना का की जिम्मेवारियों पर रोक लगा दी है।

दरअसल, बुधवार को मेयर मधु आजाद ने जोन 1 और 3 के संबंध में विकास कार्यों को लेकर पार्षदों और अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक के लिए मेयर ने 5 दिसंबर को सभी अधिकारियों को ईमेल व्हाट्सएप और ई-डेक्स के माध्यम से सूचित कर दिया था।

देवेंद्र भड़ाना को भी बैठक में उपस्थित होने के लिए सूचना दे दी गई थी। मगर बिना कारण बताए वह बैठक में उपस्थित नहीं हुए। हालांकि इस गैर जिम्मेदाराना हरकत को गंभीरता से लेते हुए मेयर ने निगम कमिश्नर से सख्त कार्रवाई की सिफारिश की, जिस पर कार्रवाई करते हुए कमिश्नर ने भड़ाना की वर्तमान जिम्मेवारियों व अधिकारों पर रोक लगा दी है। उन्होंने आदेश जारी करते हुए जोन 2 के कार्यों की जिम्मेवारी तत्काल कार्यकारी अभियंता-1 को सौंप दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES