किसानों का नया ऐलान- देशभर में ट्रेनें रोकेंगे; पंजाब से 30 हजार किसान दिल्ली आ रहे
December 11, 2020
LoC पर पाकिस्तान ने रातभर फायरिंग की, भारत की जवाबी कार्रवाई में उसके 5 सैनिक ढेर
December 11, 2020

फतेहाबाद में खेत से सिर्फ एक गन्ना उखाड़ने पर 10 साल के बच्चे को बांधकर पीटा

खेत से सिर्फ एक गन्ना उखाड़ने पर 10 साल के बच्चे को बांधकर पीटाफतेहाबाद में एक नाबालिग बच्चे के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। कसूर सिर्फ इतना सा था कि उसने खेत से एक गन्ना उखाड़ लिया। इतनी छोटी सी बात से गुस्साए किसान ने उसे पकड़ा और चारपाई के साथ बांध दिया। इसके बाद डंडे से पीटा। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है, वहीं बच्चे के पिता ने पुलिस को शिकायत की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

टोहाना के DSP बिरम सिंह के मुताबिक इलाके के कुलां गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसका 10 वर्षीय बेटा बिंटू अपने दोस्तों के साथ खेतों में घूम रहा था। उसने किसान निर्मल सिंह के खेत से एक गन्ना उखाड़ा। इतने में निर्मल सिंह मौके पर पहुंच गया, उसने बिंटू को पकड़ लिया। निर्मल सिंह ने बिंटू के हाथ रस्सी से बांध दिए और डंडे से पीटना शुरू कर दिया।

इस घटना को पड़ोस के खेत के मालिक ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आ गई। दूसरी ओर गुरुवार रात पीड़ित बच्चे के पिता रांझा राम ने भी इस संबंध में शिकायत दे दी। DSP बिरम सिंह ने बताया कि पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES