घरेलू कलह का खौफनाक अंजाम:मेरठ में व्यक्ति ने पत्नी और 3 बच्चों की हत्या के बाद खुदकुशी की

घरेलू कलह का खौफनाक अंजाम:मेरठ में व्यक्ति ने पत्नी और 3 बच्चों की हत्या के बाद खुदकुशी की, सुसाइड नोट में लिखा- भाईयों को परेशान न करेंमेरठ में गुरुवार रात एक व्यक्ति ने घर में झगड़े के बाद पत्नी और तीन बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद किया। इसमें लिखा गया- घटना के लिए मैं ही जिम्मेदार हूं। मेरे पांच भाई हैं। उन्हें परेशान नहीं किया जाना चाहिए। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी

घटना परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के होली वाला मोहल्ला की है। यहां राशिद अहमद परिवार के साथ रहता था। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम राशिद और पत्नी रिहाना के बीच कहासुनी हुई। राशिद ने पत्नी और तीन बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी। कुछ देर बाद पंखे के सहारे फंदा बनाकर जान दे दी। पड़ोसियों ने छत से घर में सन्नाटा देखा तो आवाज दी। जब कोई हलचल दिखाई नहीं दी तो उन्होंने बरामदे में झांककर देखा। मां-बेटी की लाश देख उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।

मृतकों में रिहाना और राशिद के अलावा 10 साल का अफरान, 7 साल का हैदर और 4 साल की आयत शामिल है। रिहाना से राशिद ने दूसरी शादी की थी। उसके दोनों बेटे पहली पत्नी से थे। बेटी दूसरी पत्नी रिहाना से थी। राशिद ड्राइवर था और पार्ट टाइम वेल्डर का काम भी करता था।

पहली पत्नी ने की थी आत्महत्या
राशिद की पहली पत्नी शबाना ने छह साल पहले आग लगाकर खुदकुशी कर ली थी। उसने मुरादनगर की रिहाना से दूसरी शादी कर ली थी। पड़ोसियों के मुताबिक, राशिद ने पांच दिन पहले बाइक खरीदी थी। हालांकि, लॉकडाउन के बाद राशिद का काम कुछ खास नहीं चल रहा था। माना जा रहा है कि आर्थिक तंगी परिवार में कलह की वजह हो सकती है। पुलिस के मुताबिक- शुरुआती जांच में घरेलू कलह की बात ही सामने आई है। राशिद की पत्नी और बच्चों के शव बिस्तर पर पाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    LoC पर पाकिस्तान ने रातभर फायरिंग की, भारत की जवाबी कार्रवाई में उसके 5 सैनिक ढेर
    December 11, 2020
    आर्म्ड फोर्सेज को तोहफा:DRDO की नई मशीन गन रक्षा मंत्रालय के ट्रायल में पास,
    December 11, 2020