पिंक बॉल टेस्ट से पहले वॉर्म-अप मैच:ऑस्ट्रेलिया-A में ग्रीन और स्वेप्सन टीम में शामिल,
December 10, 2020
IMA की हड़ताल, मरीज परेशान:पानीपत में सुबह से ही परेशान घूमते रहे मरीज,
December 11, 2020

किसान आंदोलन का समर्थन:ओलिंपियन सुमित सांगवान ने ट्रैक्टर से बारात लगायी,

किसान आंदोलन का समर्थन:ओलिंपियन सुमित सांगवान ने ट्रैक्टर से बारात लगायी, हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह भी नजर आएबॉक्सर किसान परिवार से हैं, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है
शगुन में मिली राशि किसान आंदोलन के लिए दान करेंगे और किसानों में बांटेंगेकेंद्रीय कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को इंटरनेशनल बॉक्सर सुमित सांगवान का भी समर्थन मिला है। ओलिंपियन सुमित सांगवान ने किसानों को समर्थन देते हुए गुरुवार देर शाम ट्रैक्टर से बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचे। इस दौरान हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह भी उनके साथ नजर आए।

सुमित के अनुसार, वे किसान परिवार से हैं। ऐसे में उनका फर्ज है कि वे अपने किसान भाइयों का साथ दें। इसलिए उन्होंने बारात ले जाने के लिए उन्होंने न कार इस्तेमाल की और न ही घोड़ा बग्गी। बल्कि परिजनों और दुल्हन के परिवार वालों से बात कर ट्रैक्टर से बारात ले गए।सुमित ने कहा कि वे शादी में शगुन के तौर पर मिलने वाली राशि को किसान आंदोलन में दान करेंगे। दिल्ली जाकर किसानों को बांटेंगे। खेल मंत्री संदीप सिंह भी मुझे और मेरी जीवनसंगिनी को आशीर्वाद देने पहुंचे थे और उन्होंने भी मेरी इस मुहिम को सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES