आर्म्ड फोर्सेज को तोहफा:DRDO की नई मशीन गन रक्षा मंत्रालय के ट्रायल में पास,

आर्म्ड फोर्सेज को तोहफा:DRDO की नई मशीन गन रक्षा मंत्रालय के ट्रायल में पास, एक मिनट में 700 राउंड फायर करेगीक्षा अनुसंधान और विकास संस्थान (DRDO) की डिजाइन की गई सब-मशीन गन रक्षा मंत्रालय के ट्रायल में गुरुवार को पास हो गई। लिहाजा गन के सेना, पुलिस और आर्म्ड फोर्सेज में शामिल किए जाने का रास्ता साफ हो चुका है। 5.56×30 mm की यह गन सेमी ऑटोमेटिक है और गैस से चलेगी। यह एक मिनट में 700 राउंड फायर करेगी।

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, ‘यूजर ट्रायल का अंतिम चरण सोमवार को खत्म हो गया था। टेस्टिंग के लिए सेना ने जनरल स्टाफ क्वालिटेटिव रिक्वायरमेंट (GSQR) बनाया था। इसमें गन का परीक्षण गर्मी और ठंड वाले इलाकों में किया गया।’

क्या है रेंज?
सब-मशीन गन से 100 मीटर से ज्यादा निशाना लगाया जा सकेगा। गन का वजन 3 किलो है। इसकी मुख्य खूबियों में पीछे की तरफ कम झटका देना, बट का एडजस्टेबल होना है। गन को एक हाथ से भी चलाया जा सकता है। गन को गृह मंत्रालय पहले ही हरी झंडी दे चुका है। अब इसे सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज और अन्य पुलिस संगठनों को दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    घरेलू कलह का खौफनाक अंजाम:मेरठ में व्यक्ति ने पत्नी और 3 बच्चों की हत्या के बाद खुदकुशी की
    December 11, 2020
    अमेरिका में फाइजर वैक्सीन को जल्द मिल सकता है इमरजेंसी यूज के लिए अप्रूवल
    December 11, 2020