फुटबॉलर रोसी का देहांत:1982 में इटली को वर्ल्ड कप में जिताने वाले पाओली रोसी का 64 साल में निधन
December 10, 2020
बोर्ड की संविधान संशोधन की याचिका पर जनवरी के तीसरे हफ्ते में सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
December 10, 2020

RSA vs PAK:14 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर जाएगी साउथ अफ्रीकी टीम,

RSA vs PAK:14 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर जाएगी साउथ अफ्रीकी टीम, पिछले 15 महीनों में वहां जाने वाली चौथी टीम होगीसाउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम अगले साल जनवरी-फरवरी में पाकिस्तान का दौरा करेगी। ये पिछले 14 साल में साउथ अफ्रीका का पहला पाकिस्तान दौरा होगा। इस दौरान साउथ अफ्रीकी टीम पाकिस्तान के साथ 2 टेस्ट और 3 टी-20 खेलेगी। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने अंतिम बार 2007 में पाकिस्तान का दौरा किया था। दो टेस्ट मैच की सीरीज को साउथ अफ्रीका ने 1-0 से जीता था।

पाकिस्तान का दौरा करने वाली चौथी टीम

साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा करने वाली चौथी टीम बन जाएगी। इससे पहले पिछले 15 महीनों में श्रीलंका, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे ने भी पाकिस्तान का दौरा किया है। साउथ अफ्रीकी टीम 16 जनवरी को पाकिस्तान पहुंचेगी। इसके बाद टीम को टेस्ट सीरीज से पहले कुछ दिनों तक क्वारैंटाइन रहना पड़ेगा।साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच अच्छे रिश्ते

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) के डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ ने कहा, ‘ये देखकर खुशी होती है कि सभी देश पाकिस्तान में क्रिकेट को जारी रखने के लिए प्रयासरत हैं। पाकिस्तान में क्रिकेट से लोगों को प्यार है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका भी इन भागीदारों में शामिल होकर खुश है। मैंने भी कई बार क्रिकेट खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा किया है। मुझे पता है कि पाकिस्तान के लोगों में क्रिकेट को लेकर कितना जुनून है।’

पाकिस्तान ने हर प्रकार से सुरक्षा देने का वादा किया

स्मिथ ने कहा, ‘मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का शुक्रिया अद करना चाहता हूं कि उन्होंने हमें वहां आने का मौका दिया। उन्होंने कुछ हफ्ते पहले पाकिस्तान में सिक्योरिटी का जायजा लेने पहुंचे हमारे दल का भी विशेषतौर पर ध्यान रखा। उन्होंने हमारे सिक्योरिटी ऑफिसर्स को पाकिस्तान में हर प्रकार की सुविधा और सुरक्षा देने का वादा किया है। हम इस ऐतिहासिक दौरे पर जाने के लिए उत्साहित हैं।’

पाकिस्तान के लोगों को साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर्स पसंद

वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के डायरेक्टर जाकिर खान ने कहा, ‘साउथ अफ्रीका का हमारे देश आना एक बहुत ही अच्छी खबर है। पाकिस्तान के लोग साउथ अफ्रीका के प्लेयर्स को बेहद पसंद करते हैं। उम्मीद करते हैं कि दोनों देशों के बीच एक अच्छा मुकाबला होगा।’

PSL में साउथ अफ्रीका के कई क्रिकेटर्स हुए शामिल

जाकिर ने कहा, ‘साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों का पाकिस्तान के साथ रिश्ते अच्छे हैं। 2017 में ICC वर्ल्ड-XI मैच के दौरान वे लाहौर पहुंचे थे। वहीं, साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी पाकिस्तान सुपर लीग के प्लेऑफ मैच में हिस्सा लेने कराची पहुंचे थे। हम उनके स्वागत के लिए तैयार हैं।’

साउथ अफ्रीका के पाकिस्तान दौरे का पूरा शेड्यूल

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच 26 जनवरी, 2021 को नेशनल स्टेडियम कराची में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा टेस्ट 4 फरवरी को रावलपिंडी में खेला जाएगा। इसके बाद 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। टी-20 सीरीज के सभी मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES