RCEP से हटने का असर:द्विपक्षीय फ्री ट्रेड के लिए ऑस्ट्रेलिया से बातचीत कर रहा है भारत, मजबूत ट्रेड कोऑपरेशन की उम्मीदविदेश मंत्री ने ऑस्ट्रेलिया के रिसर्च ग्रुप से बातचीत में दी जानकारी
पिछले महीने हुए RCEP समझौते से दूर रहा है भारत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर बातचीत चल रही है। चीन समर्थित ट्रेड ब्लॉक का बहिष्कार करने के कारण भारत यह बातचीत कर रहा है। विदेश मंत्री सुब्रमण्यन जयशंकर ने यह जानकारी दी है।
RCEP से दूर रहा है भारत
ऑस्ट्रेलिया के एक फॉरेन पॉलिसी रिसर्च ग्रुप के साथ बातचीत में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि हमने रीजनल कॉम्प्रहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप (RCEP) पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं और इससे दूरी बनाए रखी है। इस कारण दोनों देशों के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर बातचीत चल रही है। यह एक द्विपक्षीय फ्री ट्रेड एग्रीमेंट होगा।
पिछले महीने 15 देशों ने किए थे RCEP पर हस्ताक्षर
एशिया पेसिफिक के 15 देशों ने पिछले महीने RCEP पर हस्ताक्षर किए थे। इन देशों ने अमेरिका से अलग विश्व के सबसे बड़े फ्री ट्रेड ब्लॉक का निर्माण किया था। भारत पिछले साल नवंबर में ही RCEP की बातचीत से हट गया था। हालांकि, ASEAN नेताओं ने कहा था कि भारत के लिए RCEP के दरवाजे हमेशा खुले हैं। RCEP में ASEAN के 10 देशों के अलावा चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शामिल हैं।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मजबूत रक्षा संबंध
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मजबूत रक्षा संबंध हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों देशों के बीच मजबूत ट्रेड कोऑपरेशन होगा। पिछले महीने भारत ने ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और जापान के साथ एक दशक का सबसे बड़ा नेवी युद्धाभ्यास किया था। क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैनिक और आर्थिक ताकत को देखते हुए यह युद्धाभ्यास किया गया था।