चीन के झूठ का खुलासा:जयशंकर बोले- LAC पर तनाव को लेकर चीन ने 5 तरह की सफाई दी
December 10, 2020
फोर्ब्स मोस्ट इन्फ्लूएंशल डिजिटल स्टार:अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार से लेकर ऋतिक रोशन तक
December 10, 2020

विवादों में फिल्म AK vs AK:वायुसेना ने आर्म्ड फोर्सेस को गलत ढंग से दिखाने पर ऐतराज जताया

विवादों में फिल्म AK vs AK:वायुसेना ने आर्म्ड फोर्सेस को गलत ढंग से दिखाने पर ऐतराज जताया; अनिल कपूर और नेटफ्लिक्स ने माफी मांगीअनिल कपूर की फिल्म ‘AK vs AK’ का ट्रेलर विवादों में आ गया है। एक दिन पहले ही रिलीज हुए ट्रेलर में इंडियन एयरफोर्स (IAF) की वर्दी में अनिल कपूर, अनुराग कश्यप को गालियां दे रहे हैं। इस पर IAF ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की और फिल्म से सीन को हटाने की मांग की। इसके बाद अनिल कपूर और नेटफ्लिक्स को माफी मांगनी पड़ी।

वायुसेना ने पोस्ट में लिखा- इस वीडियो में IAF की वर्दी का गलत इस्तेमाल किया गया। जो भाषा प्रयोग की गई है, वह ठीक नहीं है। यह भारत के सशस्त्र बलों के व्यवहार संबंधी मानक के लिहाज से ठीक नहीं। इन सीन को फिल्म से निश्चित रूप से हटाया जाना चाहिए।अनिल कपूर बोले- IAF के अपमान का इरादा नहीं था
अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी और कहा- मेरा इरादा भारतीय वायुसेना का अपमान करने का नहीं था। मेरा कैरेक्टर यूनिफॉर्म में इसलिए है, क्योंकि वह एक एक्टर है, जो ऑफिसर के रोल में है। जब उसे पता चलता है कि उसकी बेटी किडनैप हो गई है, तो वह गुस्से में वही दिखाता है, जो एक भावुक पिता महसूस करता है। मैं अनजाने में उनकी भावनाओं को चोट पहुंचाने के लिए माफी मांगता हूं।नेटफ्लिक्स ने भी सोशल मीडिया पर एक नोट लिखकर माफी मांगी। पोस्ट में लिखा कि हमारा इरादा कभी भी और किसी भी संबंध में भारत के सशस्त्र बलों का अनादर करने का नहीं था।
अनुराग से भिड़ गए थे अनिल कपूर
इस फिल्म की कहानी में अनिल कपूर की बेटी सोनम को अनुराग किडनैप कर लेते हैं। अनिल उसकी खोज में शहर भर में खोज करते दिखते हैं। फिल्म का ट्रेलर 8 दिसंबर को रिलीज किया गया है। फिल्म 24 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के पहले अनुराग-अनिल का सोशल मीडिया वॉर चर्चा में रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES