विकास कार्यों में अनियमितता को लेकर मेयर ने अधिकारियों को दी सीएम से शिकायत की चेतावनीनिगम की मेयर मधु आजाद की अध्यक्षता में बुधवार को निगम कार्यालय में जोन-1 तथा जोन-3 क्षेत्र के निगम पार्षदों एवं अधिकारियों की एक विशेष बैठक हुई। बैठक में निगम पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड से संबंधित समस्याओं तथा लंबित कार्यों के बारे में अधिकारियों के साथ चर्चा की।
मेयर ने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पार्षदों द्वारा बताए जा रहे कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाना सुनिश्चित करें। निगम बार बार उजागर हो रही अनियमितताओं को देखते हुए मेयर मधु आजाद ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि अगर कोई अधिकारी अपने कार्य में लापरवाही बरतता है।
या बिना वजह विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों को लंबित रखता है, तो उसका नाम हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लिखित में कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा। यह बात मुख्यमंत्री द्वारा भी गत दिवस मुलाकात के दौरान मेयर एवं निगम पार्षदों को कही गई थी।
उन्होंने कहा कि अधिकारी यहां कार्य करने ही आए हैं, अगर कोई अधिकारी कार्य नहीं करेगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री को अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने हिदायत दी कि वार्डों में होने वाले कार्यों की फाईलों को बिना वजह लंबित ना रखें।
अधिकारी यह समझ लें कि वे जनता का कार्य करने ही यहां पर आए हैं। बैठक में सीनियर डिप्टी मेयर प्रमिला कबलाना, निगम की अतिरिक्त आयुक्त जसप्रीत कौर व अन्य पार्षद और अधिकारी उपस्थित थे।