पैसे जुटाने की योजना:ऑफर फॉर सेल के तहत IRCTC में 20% हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, फ्लोर प्राइस 1367 रुपए तयसरकार की योजना डिसइन्वेस्टमेंट से 2.10 लाख करोड़ रुपए जुटाने की है
सरकार इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) में ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 20% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में हैं। इसका सब्सक्रिप्शन गुरुवार से खोला जाएगा। इसकी जानकारी दीपम के सेक्रेटरी तुहिन कांत पांडे ने सोशल मीडिया पर दिया।
आज से खुलेगा ऑफर फॉर सेल
डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक असेट मैनेजमेंट (DIPAM) के सेक्रेटरी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि गुरुवार से नॉन- रिटेल निवेशकों के लिए IRCTC में ऑफर फॉर सेल खोला जाएगा। दूसरे दिन से रिटेल निवेशकों के लिए भी खोल दिया जाएगा। इसमें सरकार 5% ग्रीन शू ऑप्शन के साथ 15% शेयरों को डीवेस्ट करना चाहती है।
शेयरों में भारी गिरावट
रेग्युलेटरी फाइलिंग के मुताबिक इसमें प्रमोटर्स यानी सरकार IRCTC के कुल 2.40 करोड शेयर बेचेगी, जो 15% हिस्सेदारी है। इसके अलावा 80 लाख शेयरों को विकल्प के तौर पर रखा गया है, जो टोटल जारी किए गए शेयरों की 5% है। जारी शेयरों का फ्लोर प्राइस 1,367 रुपए होगा। BSE में सुबह 10 बजे IRCTC का शेयर 7.53% नीचे 1496.20 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी
वर्तमान में IRCTC में सरकार की हिस्सेदारी 87.40% है। जबकि सेबी के नियमों के तहत कंपनी में सरकारी की 75% से कम रहने की है। बता दें, शेयर बाजार में IRCTC की लिस्टिंग अक्टूबर 2019 में हुई थी। सरकार ने IRCTC के IPO जरिए 645 करोड़ रुपए जुटाए थे।
सरकारी की योजना
कंपनी के प्रमोटर भारत सरकार द्वारा 3.2 करोड़ शेयरों की बिक्री होगी। इसके जरिए सरकार करीब 4.37 हजार करोड़ रुपए जुटाएगी। दरअसल, सरकार डिसइन्वेस्टमेंट से 2.10 लाख करोड़ रुपए जुटाने की योजना पर काम कर रही है। डिसइन्वेस्टमेंट के तहत 1.20 लाख करोड़ रुपए के लिए पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSU) हिस्सेदारी बेचने की योजना है। बाकी 90 हजार करोड़ रुपए को वित्तीय संस्थानों में हिस्सेदारी बेचकर जुटाई जाएगी। ऐसे में IRCTC में हिस्सेदारी बेच कर सरकार को योजना में मदद मिलेगी।