ठंड पर 6 राज्यों से रिपोर्ट:राजस्थान में तापमान 32.5 डिग्री, दिसंबर में गर्मी का 9 साल का रिकॉर्ड टूटा; हिमाचल में बर्फबारीउत्तर भारत के कई हिस्सों में बुधवार का रात का तापमान सामान्य से नीचे रहा। बिहार घने कोहरे की चपेट में है। पटना के न्यूनतम तापमान में 6.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। राजस्थान के कोटा में दिसंबर में मैक्सिमम टेंपरेचर का 9 साल का रिकाॅर्ड टूट गया। यहां तापमान 32.5 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया। वहीं इंदौर समेत मध्य प्रदेश के कई शहरों में तापमान में फिर बढ़ोतरी हुई है। मौसम वैज्ञानिक इसकी वजह बंगाल की खाड़ी से आई नमी को बता रहे हैं।
पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिखेगा
बुधवार को शाम ढलते ही हिमाचल के लाहौल स्पीति की पहाड़ियों समेत निचले इलाकों में भी बर्फबारी शुरू हो गई। चंद्रा वैली, पट्टन वैली, मलंग गांव में 3 इंच तक बर्फबारी हुई। उधर, कुल्लू की ऊंची चोटियों में भी बर्फ गिरी। शिमला में रात का तापमान 10.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा रहा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के असर से दिसंबर के बाकी दिनों में मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ सकती है।मध्य प्रदेश: मिनिमम टेंपरेचर सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा
बंगाल की खाड़ी से नमी आने की वजह से इंदौर समेत मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों में तापमान फिर बढ़ा है। इसका असर करीब 6 दिन रहेगा। बादलों की वजह से दिन के तापमान में कुछ कमी आ सकती है, लेकिन रात का पारा औसत से 1-2 डिग्री ज्यादा ही रहेगा।
इस महीने और सीजन में पारा केवल 11.2 डिग्री के ही मिनिमम लेवल तक ही गया है। 20 दिसंबर के बाद ही मौसम सर्द होने के आसार हैं। भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में मैक्सिमम टेंपरेचर 30 से 31 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया। भोपाल में शुक्रवार से तीन दिन तक हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
हरियाणा: अगले दो दिन बारिश के आसार
हरियाणा के कई इलाकों में 11 और 12 दिसंबर को हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान दिन का तापमान और कम होगा। हिसार में रात का तापमान 8.7 डिग्री, जबकि दिन का 27.5 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश होगी और असर कम होगा तो 13 दिसंबर से फिर धुंध छा सकती है। नारनौल में दिन का पारा 29 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा रहा।
पंजाब: बारिश ने ठंड बढ़ाई
अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर समेत कई जिलों में हल्की बारिश होने से ठंड बढ़ गई है। ठंडी हवाएं चलने से तापमान में 6 डिग्री की कमी आई। रात का तापमान 11-12 डिग्री रिकॉर्ड किया जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, गुरूवार और शुक्रवार को भी कुछ जिलों में बारिश के आसार हैं।
बिहार में घना कोहरा
बिहार में अगले दो दिनों तक काेहरा रहेगा। इससे ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ेगा। मौसम विज्ञान केंद्र, पटना ने कोहरे को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। दो दिनों में दिन के तापमान में 6.8 डिग्री की कमी आई है, इससे ठंड बढ़ गई है। बुधवार को पटना के मैक्सिमम और मिनिमम तापमान के बीच सिर्फ 5.4 डिग्री का फर्क रहा।