रोनाल्डो से हारी मेसी की टीम:युवेंटस ने बार्सिलोना को उसके घर में 3-0 से हराया,
December 9, 2020
भारत को मिला लेफ्ट आर्म पेसर:कोहली बोले- नटराजन ने बुमराह-शमी की गैरमौजूदगी में मैच जिताया,
December 9, 2020

IND Vs AUS टेस्ट सीरीज:डेविड वॉर्नर चोट की वजह से पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे; चीफ कोच बोले

IND Vs AUS टेस्ट सीरीज:डेविड वॉर्नर चोट की वजह से पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे; चीफ कोच बोले-दूसरे मैच तक फिट होने की उम्मीदऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर टीम इंडिया के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को इसकी घोषणा की। वे दूसरे वनडे मैच में चोटिल हो गए थे। इसके बाद तीसरा वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज नहीं खेल पाए थे।

चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर से खेला जाना है। दिन-रात का यह मैच एडिलेड में होना है। बाएं हाथ के बल्लेबाज वाॅर्नर सिडनी में चोट का इलाज कराएंगे। टीम के अन्य खिलाड़ी एडिलेड रवाना हो जाएंगे।

वॉर्नर ने कहा- मैं पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं

इंजरी के बारे में वॉर्नर ने कहा, ”मैं पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं। मैं सिडनी में ही रहकर अपनी फिटनेस पर काम करना चाहता हूं। साथी चाहते हैं कि मैं टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से फिट हो जाऊं। मुझे रनिंग करने में परेशानी है।10 दिनों में काफी सुधार हो जाएगा।

टीम के चीफ कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, ”वार्नर के चोट में सुधार हो रहा है। हमें उम्मीद है कि वह दूसरे टेस्ट मैच से पहले फिट हो जाएंगे।” दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में है।

वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया और टी-20 सीरीज इंडिया ने जीता

टेस्ट मैच से पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीता। जबकि तीन मैचों की टी-20 सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से जीता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES