घना कोहरा बना ‘काल’:सोनीपत में ट्रक ने टोल प्लाजा पर खड़ी 7 कारों को मारी टक्कर,
December 9, 2020
कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन :फसलों की याद कम कर रही जोश, बच्चे रोज पूछ रहे- घर कब आओगे
December 9, 2020

हरियाणा पुलिस का एक्शन:सोनीपत में मुठभेड़ के बाद STF ने गिरफ्तार किए 3 कुख्यात बदमाश

हरियाणा पुलिस का एक्शन:सोनीपत में मुठभेड़ के बाद STF ने गिरफ्तार किए 3 कुख्यात बदमाश; 2 के पैर में लगी गोलीहरियाणा STF की गुरुग्राम और सोनीपत टीम ने मुठभेड़ के बाद तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वहीं मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ में गांव मोखरा रोहतक के रहने वाले सोहित उर्फ़ रेंचो, बिजेंद्र व राहुल को गिरफ्तार किया गया है।

बदमाशों से 4 देसी पिस्तौल व भारी मात्रा में जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। सोहित व बिजेंद्र के पैर में गोली लगी है, इसलिए दोनों को रोहतक PGI रेफर किया गया है। सभी पर हत्या, हत्या के प्रयास और लूट की दर्जनों वारदातें अंजाम देने का आरोप है। अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

DSP विपिन कादयान ने बताया कि गुरुग्राम व सोनीपत टीम को सूचना मिली थी कि बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। STF ने कार्रवाई करते हुए तीनों को सेक्टर 7 में घेरकर उनके ऊपर फायरिंग कर दी। बदमाशों ने भी जवाब में फायरिंग की, लेकिन वे ज्यादा समय तक टिक नहीं पाए।

एक गोली सोहित को व एक बिजेंद्र को लग चुकी थी। हरकत में आते हुए टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES