लोगों की जान पर बन गई थी:फतेहाबाद में जमा की गई 500 एकड़ की पराली में लगी आग; घंटों की मशक्कत के बाद पाया जा सका काबू500 एकड़ से अधिक धान की पराली की गांठें बनाकर रखी गई थींहरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव धोलू में देर रात एक खेत में रखी 500 एकड़ की पराली में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि पूरे गांव में धुंआ फैल गया और लोगों में अफरातफरी मच गई, क्योंकि उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी। तुरंत हरकत में आते हुए सरपंच और खेत मालिकों ने फायर ब्रिगेड को बुलाया। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव के पशु अस्पताल में पराली की गांठें बनाकर रखी गई थीं। करीब 500 एकड़ से अधिक धान की पराली थी, जिसमें देर रात अचानक आग लग गई। जब गांव में धुंआ फैलने लगा, जब आग लगने का पता चला। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियां भूना, रतिया और धारसूल फायर स्टेशन से मौके पर पहुंची। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाने में कई घंटों का समय लग गया।
हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आग की वजह से गांव में धुंआ फैला। जिससे कई लोगों की जान पर बन गई थी। दमकल विभाग के फायरमैन सतबीर सहारण ने बताया कि आग किसी शरारती तत्व ने लगाई है।