प्रदूषण का स्तर:एनआईटी क्षेत्र की हवा सबसे खराब, यहां का एक्यूआई 406 पहुंचाएक सप्ताह से प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में बना रहा
मंगलवार को भी फरीदाबाद में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में बना रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से जारी सूची के अनुसार फरीदाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 382 दर्ज किया गया। एनआईटी क्षेत्र की हवा सबसे खराब रही। यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 406 दर्ज किया गया। बल्लभगढ़ की हवा भी खराब रही। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 345 दर्ज किया गया।
फरीदाबाद में एक सप्ताह से प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। मंगलवार को लगातार आठवें दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक 350 से ऊपर दर्ज किया गया। पिछले दिनों की तरह मंगलवार को भी सुबह के समय काफी स्मॉग छाया हुआ था। सुबह नौ बजे तक लोगों को सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। दिन में हल्की धूप रही।
इससे स्मॉग कुछ हल्का हो गया, मगर शाम होते-होते स्मॉग का असर एक बार फिर से बढ़ना शुरू हो गया। इससे लोगों को आंखों में जलन व सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। मंगलवार को फरीदाबाद के वायु गुणवत्ता सूचकांक में सोमवार की तुलना में केवल छह अंक की गिरवाट दर्ज की गई। सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 388 दर्ज किया गया था, जबकि मंगलवार को 382 दर्ज किया गया।