प्रदूषण का स्तर:मंगलवार को भी फरीदाबाद में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में बना रहा।
December 9, 2020
बढ़ेगी नौसेना की ताकत:इजराइल से खरीदी जाएगी स्मैश 2000 प्लस ड्रोन तकनीक,
December 9, 2020

कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए 64 देशों के राजनयिक हैदराबाद पहुंचे

कोरोना देश में:कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए 64 देशों के राजनयिक हैदराबाद पहुंचेकोरोना वैक्सीन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए 64 देशों के राजनयिक आज हैदराबाद पहुंच गए। वे भारत बायोटेक (Bharat Biotech) और बीई लिमिटेड (Biological E Limited) का दौरा करेंगे। पहले यह दौरा 4 दिसंबर को ही होना था, लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया था।

देश में मंगलवार को 32 हजार 61 नए केस आए। यह लगातार 10वां दिन रहा जब 40 हजार से कम मरीज मिले और 36 हजार 537 मरीज ठीक हो गए, जबकि 402 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 4899 की कमी आई। बीते 10 दिनों में 75 हजार 654 एक्टिव केस कम हुए हैं।

देश में अब तक 97.35 लाख केस आ चुके हैं, 92.14 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.41 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है। अब कुल 3.77 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है। ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं।

कोरोना अपडेट्स

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सेक्रेटरी राजेश भूषण ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कुछ वैक्सीन कैंडिडेट्स को अगले कुछ हफ्तों में लाइसेंस दिए जा सकते हैं। सीरम, भारत बायोटेक और अमेरिकी कंपनी फाइजर ने इमरजेंसी अप्रूवल के लिए अप्लाई किया है। सरकार ने कहा कि तीनों को या इन तीनों में से किसी एक को जल्द मंजूरी दी जा सकती है।
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि अभी भारत में 13 बीमारियों के लिए वैक्सिनेशन चल रहा है। ये वैक्सीन बच्चों और गर्भवती महिलाओं को दी जाती हैं। इस काम में 2 लाख 40 हजार वैक्सिनेटर जुटे हैं। इनमें से 1 लाख 54 हजार नर्स और मिड वाइफ को कोरोना वैक्सिनेशन के काम में लगाएंगे, ताकि बाकी वैक्सिनेशन की प्रोसेस पर असर न हो।
भारत में तीन वैक्सीन कंपनियों ने उनकी बनाई कोरोना वैक्सीन के लिए इमरजेंसी अप्रूवल मांगा है। भारत सरकार ने कहा है कि इस पर रेगुलेटर जल्द ही फैसला लेगा और उसके बाद जल्द से जल्द वैक्सिनेशन की प्रोसेस शुरू की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES