सेना को सहयोग:मुख्यमंत्री को लगाया सशस्त्र सेनाओं का झंडा, उन्होंने ने कोष में दिया आर्थिक सहयोगसशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सोमवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को प्रदेश के सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण राज्यमंत्री ओम प्रकाश यादव ने गुड़गांव के लोक निर्माण विश्रामगृह में भारतीय सशस्त्र सेना का प्रतीक चिन्ह झण्डा लगाया, जिसके लिए मुख्यमंत्री ने सशस्त्र सेना झण्डा कोष में धनराशि का दान दिया।उन्होंने देश की सशस्त्र सेनाओं के सभी जवानों को बधाई दी।
उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से अपील भी की कि वे स्वेच्छा से सशस्त्र सेनाओं के जवानो के कल्याण के लिए सशस्त्र सेना झण्डा कोष में आर्थिक सहयोग दें। इस दिवस पर गुरूग्राम के लोक निर्माण विश्रामगृह में उपस्थित राज्यमंत्री ओम प्रकाश यादव तथा विधायक सुधीर सिंगला को जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड के सचिव कर्नल (सेवानिवृत) अमन यादव ने झण्डा लगाया।
जिसके लिए उन्होंने भी झण्डा कोष में धनराशि दान दी। पूर्व योजना के अनुसार सोमवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की बैठक होनी थी जो किन्हीं अपरिहार्य कारणों से रद्द हो गई।