मुख्यमंत्री को लगाया सशस्त्र सेनाओं का झंडा, उन्होंने ने कोष में दिया आर्थिक सहयोग
December 8, 2020
6 साल की नौकरी छोड़कर मां के साथ फूड प्रोसेसिंग यूनिट शुरू की,आज 30 लाख रु. टर्नओवर
December 8, 2020

भारत बंद के समर्थन में उतरे विभिन्न संगठन, सीमाएं सील कर चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी पुलिस की टीम

भारत बंद के समर्थन में उतरे विभिन्न संगठन, सीमाएं सील कर चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी पुलिस की टीमजिला प्रशासन की ओर से चाक-चैबंद व्यवस्था रहेगी ताकि जिले में कहीं भी कोई अप्रिय घटना ना होकृषि बिलों का विरोध कर रहे किसानों तथा अन्य संगठनो द्वारा मंगलवार 8 दिसंबर को किए गए भारत बंद को सफल बनाने के लिए एक और जहां किसान, विरोधी राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन, ट्रेड यूनियन व छोटी बड़ी संस्थाएँ समर्थन में उतर गई हैं, वही के हड़ताल के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐहतियात के तौर पर गुड़गांव और मेवात जिला प्रशासन और पुलिस ने व्यापक प्रबंध किए हैं।

प्रशासन और पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे। मंगलवार को पूरे जिले में जिला प्रशासन की ओर से चाक-चैबंद व्यवस्था रहेगी ताकि जिला में कहीं भी कोई अप्रिय घटना ना हो। गुड़गांव जिला के डीसी अमित खत्री के अनुसार प्रशासन का प्रयास रहेगा कि जिला से होकर गुजरने वाले मुख्य रेल तथा सड़क मार्ग सुचारू रूप से चालू रहें और इन पर कहीं भी बंद की आड़ में अवरोध पैदा ना किया जाए।

जिला में से दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग तथा गुड़गांव-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग होकर गुजरते हैं। इसके अलावा, दिल्ली-रेवाड़ी-अहमदाबाद रेलवे लाइन भी गुड़गांव से होकर गुजरती है। इन पर सामान्य दिनों की तरह यातायात सुचारू रखा जाएगा। डीसी ने भरोसा दिलाया कि मंगलवार को जिला में आवश्यक सेवाएं जैसे-बिजली, पानी, स्वास्थ्य आदि प्रभावित ना हो, इसका भी प्रशासन द्वारा पूरा ध्यान रखा जाएगा।

जिला के वरिष्ठ अधिकारी आवश्यक सेवाओं की पूर्ति पर स्वयं नजर रखेंगे। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि जिला में स्थित सभी सरकारी कार्यालय मंगलवार को भी खुलें और उनमें सामान्य दिनों की तरह कामकाज हो। सभी मुख्य रास्ते खुले रखे जाएंगे और यातायात सुचारू रखा जाएगा। डीसी ने कहा कि भारत बंद को देखते हुए पहले से ही धारा 144 लगाई हुई है।

सरकारी संपत्ति को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होना चाहिए। अशांति फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से पेश आएं तथा मुकदमे दर्ज करें। मेवात के एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने कहा कि जिले की सभी सीमाओं को रात से ही सील कर दिया। पुलिस गश्त बढ़ाते हुए सभी नाकों पर पुलिस का पूरा प्रबंध किया है। जिले में हर जगह पुलिस पैनी नजर बनाए हुए हैं।

अवांछित व्यक्तियों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। असामाजिक तत्वों के कहने पर घर से बाहर ना निकलें। इस बैठक में एडीसी मुनीश नागपाल, आरटीए सचिव गौरव आंतिल व सभी एसडीएम और जिले के अधिकारी मौजूद रहे। कृषि सुधार कानूनों के विरोध में मंगलवार को 360 गांव के चौधरी महेंद्र सिंह ठाकरान की अगुवाई में झाड़सा चौक के पास धरना देंगे

मेवात में अशांति फैलाने वाले लोगों पर होगा मुकदमा दर्ज : डीसी

समर्थन में सुबह 11बजे झाड़सा चौक पर करेंगे प्रदर्शन| मंगलवार को किसानों के भारत बंद के समर्थन में गुड़गांव से सामाजिक, किसान संगठन, डॉक्टर एवं वकील भी सड़कों पर उतरेंगे। सोमवार को विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रैसवार्ता कर यह जानकारी दी।

गुड़गांव सिटीजंस काउंसिल के प्रधान आरएस राठी ने कहा कि लोग मंगलवार सुबह 11 बजे झाड़सा चौक पर एकत्र होंगे और किसानों के समर्थन में शांतिपूर्वक पैदल मार्च निकालेंगे।

दोपहर 3 बजे हीरो होंडा चौक पर प्रदर्शन करेगी ट्रेड यूनियन| हड़ताल को लेकर सोमवार सुबह 11:30 बजे ऑल ट्रेड यूनियंस व स्वतंत्र यूनियन मारुति सुजुकी मजदूर संघ की सभी कंपनियों की आवश्यक बैठक मारुति उद्योग कामगार यूनियन कार्यालय में हुई।

जिसमें सभी सदस्यों ने एकमत कहा कि हम मंगलवार दोपहर को 3 बजे हीरो होंडा चौक गुड़गांव में एकत्रित होकर वहां से भारी तादाद में अपने साथियों के साथ राजीव चौक मिनी सचिवालय गुरुग्राम की ओर प्रस्थान करेंगे और किसान आंदोलन के समर्थन में रैली को अंजाम देंगे।

उधर, मेवात के डीसी धीरेंद्र खडग़टा ने आदेश दिया कि सभी विभाग आपस में समंवय बनाकर रखें ताकि जिले में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटने पाए। मुख्य सचिव विजय वर्धन की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जरूरी दिशा निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि जिले की लगती सीमा तावडू व फिरोजपुर झिरका खंड से दूसरे राज्यों के किसानों के प्रवेश करने की संभावना है।

इसलिए यहां प्रबंध सख्ती से लागू होने चाहिए। डीसी ने सभी एसडीएम को आदेश दिए कि अपने क्षेत्र में हलके के विधायक व गणमान्य लोगों तथा पंच-सरपंचों से बातचीत कर शांति व्यवस्था बनाए। कहीं भी सड़क जाम नहीं होनी चाहिए। सभी विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट रहें। सभी विभाग अपने-अपने विभाग से ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES