प्रदूषण का कहर जारी:स्मॉग में आई थोड़ी कमी, लेकिन प्रदूषण का स्तर अभी बहुत खराबप्रदूषण का स्तर अभी भी बहुत खराब श्रेणी में है। सोमवार को फरीदाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक 388 दर्ज किया गया। हालांकि स्मॉग में थोड़ी कमी आई है, जिससे लोगों को हल्की राहत मिली है। फरीदाबाद में रविवार की तुलना में सोमवार को प्रदूषण के स्तर में हल्की गिरवाट दर्ज की गई। कुछ दिनों से वायु गुणवत्ता सूचकांक 350 के आसपास बना हुआ है, जो पहले 150 तक आ गया था।
सोमवार को भी फरीदाबाद का मौसम अन्य दिनों की तरह खराब रहा। दिन में धूप खिली रही और हल्की हवा भी चली, जिससे प्रदूषित कण हल्के होकर थोड़ा ऊपर उठ गए और स्मॉग में कमी आई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से जारी सूची के अनुसार सोमवार को फरीदाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक 388 दर्ज किया गया, जबकि रविवार को फरीदाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक 392 था।