एथलीट अंजू बॉबी की दास्तान:2002 के कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले पता चला कि मेरी एक ही किडनी
December 8, 2020
जडेजा के पहले टेस्ट में खेलने पर सस्पेंस, कन्कशन और हैमस्ट्रिंग की वजह से टी-20 सीरीज से बाहर
December 8, 2020

टूर्नामेंट में पहली हार;जमशेदपुर एफसी 2-1 की जीत के साथ पॉइंट टेबल में सातवें स्थान पर

ISL 2020:ATK मोहन बागान की टूर्नामेंट में पहली हार; जमशेदपुर एफसी 2-1 की जीत के साथ पॉइंट टेबल में सातवें स्थान परइंडियन सुपर लीग (ISL) में सोमवार रात खेले गए मैच में जमशेदपुर एफसी ने ATK मोहन बागान को 2-1 से हराया। मोहन बागान की टूर्नामेंट में पहली हार है। जमशेदपुर की ओर से दोनों गोल स्ट्राइकर नेरिजुस वाल्सकिस ने मैच के 30 वें और 66 वें मिनट में किए। वहीं, मोहन बागान की ओर से रॉय कृष्णा ने 80वें मिनट में गोल अंतर 2-1 एक कर दिया। इस जीत के साथ जमशेदपुर पांच अंकों के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गई है। जबकि एटीके मोहन बागान चार मैचों से 9 अंक लेकर दूसरे स्थान पर काबिज है।
पहला हाफ में जमशेदपुर की रही बढ़त

मैच के पहले हाफ में जमशेदपुर की टीम हावी रही। पहले हाफ में जमेशदपुर की ओर से एक ही गोल किया गया। मैच के 30वें मिनट में वाल्सकिस ने एइतोर मोनरॉय के कार्नर शॉट पर हेडर मारकर गोल किया। इस हाफ में जमशेदपुर ने पांच शॉट टारगेट पर लिए, जबकि एटीके मोहन बागान सिर्फ एक बार ऐसा कर पाई।
दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने एक- एक गोल किए

दूसरे हाफ की शुरुआत में 49वें मिनट में मोहन बागान को गोल करने का मौका मिला, लेकिन सफल नहीं हो सके। वहीं दो मिनट बाद जमशेदपुर के गोलकीपर टीपी रेहेनेश गोल बचाकर कर टीम की बढ़त 1-0 को बनाए रखा।

65वें मिनट में वाल्सकिस ने फ्री किक पर शॉट लगाया, जिसे मोहन बागान के गोलकीपर अरिंदम भट्‌टाचार्य ने रोक लिया। हालांकि, एक मिनट बाद वह गोल बचाने में नाकाम रहे। जमशेदपुर 2-0 से आगे हो गया। 80वें मिनट में मोहन बागान की ओर से रॉय कृष्णा ने गोल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES