कैटरीना की बहन इसाबेल कैफ मुंबई के वेदा फैक्ट्री स्टूडियो में आईं नजरकैटरीना कैफ की बहन और एक्ट्रेस इसाबेल कैफ सोमवार को मुंबई के वेदा फैक्ट्री स्टूडियो में नजर आईं। इसाबेल ने वाइट कलर का वन पीस ड्रेस पहना हुआ था। जिस पर रेड फ्लोरल डिजाइन बने हुए थे। उन्होंने सिल्वरी शाइन के शूज भी पहने हुए थे। इसके अलावा इसाबेल के चेहरे पर प्लेन वाइट मास्क काफी क्यूट लग रहा था।