9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं अगले हफ्ते से:ऑनलाइन क्लास पहले की तरह जारी रहेगी, गृह विभाग ने कलेक्टरों को जारी किए आदेशआवश्यकतानुसार एक क्लास को दो सेक्शन में बांटा जा सकेगा
जिला कलेक्टर समय-समय पर विद्यार्थियों और शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक स्टाफ के लिए कोविड टेस्ट कराएंगेप्रदेश में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं अगले सप्ताह से नियमित लगेंगी। विद्यार्थियों के शंका समाधान के लिए स्कूल नियमित रूप से पूरे निर्धारित समय तक के लिए खुले रहेंगे। छात्र माता-पिता की सहमति से मार्गदर्शन के लिए स्कूल आ सकेंगे। गृह विभाग ने शनिवार को सभी कलेक्टरों को आदेश जारी कर दिए हैं। ऑनलाइन अध्यापन की गतिविधियां पूर्ववत जारी रहेगी। राज्य सरकार ने शुक्रवार को क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में स्कूल विभाग के कार्यों की समीक्षा की थी।
इन निर्देशों का पालन करना होगा
10वीं और 12वीं माशिमं की परीक्षाएं नियत समय पर होंगी। इस वजह से दोनों कक्षाओं में एक सप्ताह बाद नियमित शैक्षणिक कार्य संचालित करें।
9वीं और 11वीं की कक्षाएंं उपलब्ध स्थान के अनुसार लगेगी। विद्यार्थियों को सप्ताह में कितने दिन बुलाया जाना है, इस बारे में विद्यालय निर्णय लेंगे।
आवश्यकतानुसार एक क्लास को दो सेक्शन में बांटा जा सकेगा, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो।
जिला कलेक्टर समय-समय पर विद्यार्थियों और शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक स्टाफ के लिए कोविड टेस्ट कराएंगे।