हरियाणा-हिसार में एक के बाद एक 15 गाड़ियां भिड़ी, दो टुकड़ों में बंटा ट्रैक्टर;
December 7, 2020
आज अवॉर्ड वापसी, कल भारत बंद:8 दिसंबर के बंद को लेकर कई राज्यों के किसान हुए लामबंद,
December 7, 2020

हादसे में खत्म परिवार:कैंटर और बलेनो की टक्कर में BSF जवान, उसकी पत्नी और बेटी की मौत;

हादसे में खत्म परिवार:कैंटर और बलेनो की टक्कर में BSF जवान, उसकी पत्नी और बेटी की मौत; पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपे गए शवदिल्ली से फिरोजपुर जाने के लिए निकला था परिवार
हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गयाहरियाणा में कैथल-असंध मार्ग पर गांव नरवल के पास एक कैंटर और बलेनो टक्कर में परिवार खत्म हो गया। हादसा रविवार शाम हुआ था और सोमवार सुबह तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। मृतकों में BSF जवान, उसकी पत्नी और बेटी शामिल हैं।

वहीं हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए कैथल के सिविल अस्पताल ले जाया गया था, जहां से उसे PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय आशीष पुत्र अवधेश कुमार, उसकी पत्नी 30 वर्षीय सोनी और पांच साल की बेटी अंशिका के रूप में हुई।

राजौंद पुलिस थाना से जांच अधिकारी एएसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि बिहार के जिला मध्यपुरा गांव सुक्षण निवासी अवधेश पत्नी और बेटी के साथ दिल्ली से पंजाब के फिरोजपुर जिला जा रहे थे। इसके लिए उन्होंने एक बलेनो गाड़ी किराए पर ली थी, जो कपूरथला निवासी उत्तम नांगल की थी।

रास्ते में बलेनो की कैंटर से टक्कर हो गई। हादसे के बाद कैंटर चालक फरार हो गया। राहगीरों ने घायलों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाय। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES