महंगाई की मार:लगातार छठवें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 83.71 और डीजल 73.87 रु/लीटर पर पहुंचाडीजल की कीमत में 31 पैसे और पेट्रोल की कीमत 33 पैसे तक बढ़ी हैं
रविवार को भी डीजल की कीमत 30 पैसे और पेट्रोल की कीमत 28 पैसे तक बढ़ी थींसरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 6 दिसंबर को लगातार छठवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा किया है। आज डीजल की कीमत में 31 पैसे तक की बढ़ोतरी की है, वहीं पेट्रोल की कीमत 33 पैसे तक बढ़ी हैं। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल का भाव 83.71 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 73.87 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। इससे पहले रविवार को भी डीजल की कीमत 30 पैसे और पेट्रोल की कीमत 28 पैसे तक बढ़ी थीं।
18 दिनों में डीजल 3.41 रुपए महंगा हुआ
20 नवंबर से आज तक यानी 18 दिनों में 15 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं। इस दौरान पेट्रोल 2 रुपए 55 पैसे और डीजल 3 रुपए 49 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है। वहीं दिसंबर में अब तक पेट्रोल और डीजल के दाम में 6 बार बढ़ोतरी हुई है।रोजाना सुबह 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। पेट्रोल-डीजल का का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता ‘HPPrice’ लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर आज का भाव पता कर सकते हैं।