कभी यहां 2500 लोग रहते थे:इटली में दुनिया का पहला गांव जो 90 रुपए में घर बेच रहा,
December 7, 2020
कश्मीर पर तुर्की की साजिश:सीरिया के आतंकियों को कश्मीर भेजने की फिराक में तुर्की,
December 7, 2020

मौसम पर चीन का प्लान:चीन ने बारिश-बर्फबारी पर काबू पाने के लिए शुरू किया प्रोग्राम,

मौसम पर चीन का प्लान:चीन ने बारिश-बर्फबारी पर काबू पाने के लिए शुरू किया प्रोग्राम, इसका दायरा भारत से डेढ़ गुना ज्यादा इलाके में होगाचीन अब मौसम को भी तकनीक के जरिए काबू में करने की कोशिश कर रहा है। इसके लिए उसने 2025 तक के लिए एक प्रोग्राम बनाया है। चीन ने इस प्रोग्राम का दायरा 50.5 लाख वर्ग किलोमीटर तक बढ़ाने की योजना बनाई है। यह भारत के क्षेत्रफल से डेढ़ गुना ज्यादा है। चीन के स्टेट काउंसिल के मुताबिक, प्रोग्राम के जरिए बर्फबारी और बारिश जैसे मौसमी बदलावों पर काबू कर सकेगा।

चीन ने इस कवायद को एक्सपेरिमेंटल वेदर मोडिफिकेशन प्रोग्राम नाम दिया है। चीन का दावा है कि इससे प्राकृतिक आपदाओं से राहत मिलेगी और कृषि उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी। ज्यादा तापमान वाले इलाके में टेम्परेचर कम करने, सूखा प्रभावित क्षेत्रों में बारिश कराने की कोशिश होगी।

बारिश पर काबू करने की कोशिश करता रहा है चीन

चीन की ओर से मौसमी बदलावों पर काबू करने की यह पहली कोशिश नहीं है। 2008 के बीजिंग ओलंपिक्स के दौरान भी उसने ऐसा किया था। बारिश रोकने और आसमान साफ रखने के लिए क्लाउड सीडिंग का सहारा लिया था। बीजिंग में होने वाली राजनीतिक बैठकों से पहले भी बारिश रोकने के लिए तकनीकों का इस्तेमाल करने की बात सामने आती रही है। चीन ने मौसम साफ रखने के लिए बीजिंग के आसपास की फैक्ट्रियां भी बंद कराईं।

वेदर मोडिफिकेशन पर चीन ने करीब 9 हजार करोड़ रु. खर्च किए

चीन ने मौसम पर काबू पाने के अपने प्रोग्राम पर काफी इन्वेस्ट किया है। 2012 से 2017 के बीच उसने इस प्रोग्राम पर 1.34 बिलियन डॉलर (करीब 9889 करोड़ रु.) खर्च किए हैं। चीन की सरकारी मीडिया के मुताबिक, इन प्रोग्राम से चीन को जिनजियांग राज्य में ओले से होने वाले नुकसान को 70% तक कम करने में मदद मिली। यह राज्य चीन में खेती के लिहाज से अहम है।

फिलहाल चीन और भारत के बीच लद्दाख में तनाव है। अपने वेदर मोडिफिकेशन प्रोग्राम के जरिए चीन लद्दाख में ठंड कम करने की कोशिश भी कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES