मास्क नहीं लगाने पर गुड़गांव में 1.04 लाख लोगों पर पुलिस ने लगाया 5 करोड़ रुपए से अधिक जुर्माना

पुलिस की कार्रवाई:मास्क नहीं लगाने पर गुड़गांव में 1.04 लाख लोगों पर पुलिस ने लगाया 5 करोड़ रुपए से अधिक जुर्मानारोजाना पांच लाख रुपए का लग रहा जुर्माना, फिर भी लोगों में नहीं जागरूकता
दुनिया में कोरोना महामारी से बचाव को लेकर मास्क को ही वैक्सीन कहा जा रहा है, लेकिन गुड़गांव में कोरोना से लोग जागरुक नहीं हैं। यही वजह है कि रोजाना एक हजार से अधिक लोगों के मास्क नहीं पहनने को लेकर चालान किए जा रहे हैं। यही नहीं पिछले सात महीने में 1.05 लाख लोगों के चालान कर पांच करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना भी वसूला जा चुका है।

गुड़गांव में कोरोना महामारी के दौरान किस तरह लोग लापरवाही बरत रहे हैं, इसका सबसे बड़ा उदाहरण पुलिस कार्रवाई बता रही है। पिछले सात महीने में मास्क नहीं पहनने पर गुड़गांव पुलिस ने पांच करोड़ एक लाख रुपए वसूल कर प्रदेश सरकार के राजस्व खाते में जमा कराए हैं। हालांकि अभी तक 26 नवंबर से लागू हुए शादी समारोह में 50 व 100 सीमित लोगों की उपस्थिति को लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है।

पुलिस शादी-समारोहों पर निगरानी करने में भी नाकाम साबित हो रही है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि पिछले छह दिन से औसतन एक हजार लोगों के बिना मास्क चालान किए जा रहे हैं। जिला में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 52 हजार के पार पहुंच चुका है, लेकिन सार्वजनिक स्थानों पर भी मास्क लगाने में लोग गुरेज कर रहे हैं।

नवंबर महीने में नवरात्र से लेकर दशहरा, दीवाली व छठ पूजा कई बड़े त्यौहारों के दौरान लोगों ने लापरवाही बरती, जिससे गुड़गांव में कोरोना संक्रमण ने तेजी से पैर पसार लिए। नवंबर महीने में 162302 लोगों की सैंपलिंग व टेस्टिंग की गई, जिनमें से 19685 लोग पॉजिटिव मिले और 80 लोगों की मौत हो गई। जबकि दिसंबर महीने के दो दिन में 10 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 993 लोग पॉजिटिव मिले हैं।

लोगों को मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के लिए पुलिस कर रही जागरूक
पुलिस कमिश्नर केके राव ने बताया कि ऐसा नही है कि पुलिस को केवल मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के चालान करना ही उद्देश्य है। सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस अधिकारियों को गाड़ियों में लाउडस्पीकर लगाकर लोगों को जागरुक करने के भी आदेश दिए गए हैं।

सभी थाना प्रभारियों को यह जिम्मेवारी सौंपी गई है। वहीं पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि पुलिस केवल जागरुक कर सकती है, लेकिन गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर चालान करना जरूरी हो गया है।

डेढ महीने में सबसे कम मिले पॉजिटिव केस, तीन की मौत| गुड़गांव में रविवार को कोरोना महामारी के बीच राहत रही और डेढ़ महीने में सबसे कम 310 पॉजिटिव केस मिले। वहीं 10 दिन बाद तीन पेशेंट ने ही कोरोना से दम तोड़ा। जबकि पिछले दस दिन में ही 40 पेशेंट दम तोड़ चुके हैं।

लेकिन अब पॉजिटिव केस में कुछ कमी आने से राहत मिली है। जिला में अब तक 52150 पेशेंट मिल चुके हैं। जबकि 317 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    किसान आंदोलन :सिंघु बॉर्डर पर गुजरात, तमिलनाडु और कर्नाटक से भी आ रहे किसानों के दल,
    December 7, 2020
    कोहरे में हादसे रोकने को जारी की एडवाइजरी, मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी लेकर ही निकलें
    December 7, 2020