गहलोत का गेम प्लान:अब भाजपा को मौका नहीं देना चाहते, पायलट को लेकर ‘मन की बात’
December 7, 2020
9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं अगले हफ्ते से:ऑनलाइन क्लास पहले की तरह जारी रहेगी,
December 7, 2020

बंगाल की सियासी हलचल:ममता के पूर्व मंत्री भाजपा में शामिल हो सकते हैं;

बंगाल की सियासी हलचल:ममता के पूर्व मंत्री भाजपा में शामिल हो सकते हैं; CM ने कहा- जिसे जाना हो, वो जाएपश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार से इस्तीफा दे चुके पूर्व मंत्री सुवेंधु सरकार भाजपा में शामिल हो सकते हैं। भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने इसके संकेत दिए हैं। दूसरी तरफ, ममता बनर्जी ने भी इस मामले पर सख्त रुख अपनाया। ममता ने शनिवार शाम कहा- जो पार्टी छोड़कर जाना चाहता है, वो बिल्कुल जा सकता है। हम पार्टी विरोधी गतिविधियों को बिल्कुल सहन नहीं करेंगे। सुवेंधु पश्चिम बंगाल के प्रभावी नेता माने जाते हैं और उनका लंबे वक्त से पार्टी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से विवाद चल रहा है।

गिर जाएगी ममता सरकार
भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने शनिवार को न्यज एजेंसी से कहा- अगर सुवेंधु अधिकारी भाजपा में शामिल होते हैं तो ममता सरकार चुनाव के पहले ही गिर जाएी। इसका मतलब ये भी हुआ कि अब कई लोग तृणमूल कांग्रेस छोड़कर जा सकते हैं।

ममता का सख्त रुख
ममता बनर्जी ने शुक्रवार शाम सुवेंधु का नाम तो नहीं लिया, लेकिन इशारों-इशारों में पार्टी के असंतुष्ट नेताओं को कड़ा संदेश जरूर दे दिया। बनर्जी ने कहा- ऐसे लोग जो पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं या दूसरी पार्टियों के संपर्क में हैं, उन्हें मैं साफ कहना चाहती हूं कि वे पार्टी छोड़कर जाने के लिए आजाद हैं। माना जा रहा है कि ममता ने सुवेंधु के पिता और कुछ दूसरे नेताओं से बातचीत भी की है। बनर्जी ने पार्टी नेताओं की मीटिंग में कहा कि अगर बातचीत से किसी की नाराजगी दूर की जा सकती है तो वे यह करने को तैयार हैं।

सुवेंधु के लिए दरवाजे बंद
सुवेंधु ने अब तक यह साफ नहीं किया है कि वे भाजपा में कब शामिल होंगे। लेकिन, टीएमसी यह मानकर चल रही है कि सुवेंधु अब पार्टी में नहीं हैं। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी अब यह मानकर चल रही है कि टीएमसी में अधिकारी के लिए रास्ते बंद हो चुके हैं।

टीएमसी 11 दिसंबर से जनसंपर्क अभियान शुरू करने जा रही है। 24 दिसंबर तक पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लोगों से सीधा संपर्क करेंगे। पश्चिम बंगाल में अगले साल अप्रैल और मई के बीच विधानसभा चुनाव होंगे। यहां कुल 294 विधानसभा सीटें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES