प्रदूषण रोकथाम के सारे प्रयास बेकार:शहर की नहीं सुधर रही हवा, एक्यूआई 392 पर पहुंचाप्रदूषण रोकथाम के लिए अधिकारियों द्वारा किए जा रहे प्रयास का शहर में कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। यही कारण है कि प्रदूषण का स्तर भी बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से जारी सूची के अनुसार रविवार को फरीदाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक 392 दर्ज किया गया, जो शनिवार की तुलना में 45 अंक ज्यादा है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जिले में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू है। जिला प्रशासन और सिविल एजेंसी (नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण) की ओर से प्रदूषण नियंत्रण के बड़े-बड़े दावे किए गए हैं, मगर इन दावों का अब तक कोई असर देखने को नहीं मिला है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक अधिकारी के अनुसार हवा की गति कम होने से प्रदूषित कण एक जगह पर इक्कठा हो जाते हैं, जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगता है।
पिछले कुछ दिनों से हवा की गति काफी कम है। ऐसे में फरीदाबाद में प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है। हालांकि पिछले दो दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इससे अभी भी हवा काफी जहरीली बनी हुई है। शनिवार को फरीदाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक 347 दर्ज किया गया था, जो रविवार को 45 अंक की बढ़ोतरी के साथ 392 दर्ज किया गया।