निजी जिंदगी से:अपनी तीसरी वाइफ नतालिया इलिना से शादी पर बोले राहुल महाजन: मेरी पत्नी ने हिंदू धर्म अपना लिया हैबिग बॉस के सबसे विवादित प्रतियोगियों में से एक राहुल महाजन जल्द ही मौजूदा सीजन में चैलेंज के रूप में एंट्री लेंगे। हालांकि, राहुल का जीवन बिग बॉस से बाहर भी विवादित ही रहा। उनकी दो एक्स वाइफ श्वेता सिंह और डिंपी गांगुली ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया। वह पहले भी ड्रग स्कैंडल में फंस चुके हैं। अब, राहुल आध्यात्म की राह पर चल रहे हैं और उन्होंने नतालिया इलिना नाम की रूसी लड़की से शादी भी कर ली है। नतालिया कजाकिस्तान की रहने वाली हैं।