हरियाणा पुलिस की पहल:कोहरे में हादसे रोकने को जारी की एडवाइजरी, मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी लेकर ही निकलें वाहनप्रदेश में कोहरा और धुंध का असर शुरू हो गया है। ऐसे में सफर को सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस ने चालकों के लिए एडवाइजारी जारी की है। एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर नवदीप सिंह विर्क ने गाइडलाइन जारी करते हुए बताया कि कहीं भी वाहन लेकर बाहर निकलने से पहले मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी अवश्य लें, ताकि पहले ही कोहरे या धुंध का पता रहे। इसके अतिरिक्त, पुलिस ने लो-बीम पर हेड-लाइट्स के साथ ड्राइव करने का भी अनुरोध किया है, क्योंकि हाई-बीम धुंध व कोहरे में बैक रिफ्लेक्ट कर विजिबिलिटी को बाधित करती है।
लेन बदलने से चालकों को बचना चाहिए
वाहन चालकों को लेन बदलने या क्रॉस करने से बचना चाहिए। विजिब्लिटी बेहद खराब होने की स्थिति में चालक सड़क पर पेंट की गई लाइन को गाइड के रूप में उपयोग करते हुए वाहन चलाएं। वाहनों की गति सीमा नियंत्रित रखने व मोबाइल और म्यूजिक सिस्टम का उपयोग करने से बचें। साथ ही, घना कोहरा होने पर सुरक्षित स्थान पर वाहन को रोककर धुंध कम होने का इंतजार करें। वाहनों को मुख्य सड़क पर पार्क नहीं करना चाहिए।
यात्री चालक को स्पीड कम रखने को खुद कहें
सुरक्षित ड्राइविंग के लिए यात्रियों को चालक से स्पीड का खास ध्यान रखकर धीमी गति से वाहन चलाने को लेकर सचेत करना चाहिए।
मालिक यह भी सुनिश्चित करें कि वाहनों की हेड लाइट, टेल लाइट, फॉग लाइट सहित इंडिकेटर, ब्रेक, टायर, विंडस्क्रीन वाइपर, बैटरी व कार हीटिंग सिस्टम सही तरीके से काम कर रहे हैं।
बाहर की आवाज का ध्यान रखने के लिए वाहनों के शीशे थोड़ा नीचे रखें।
वाहनों की गति धीमी रखे।
सड़क पर वाहनों के बीच उचित दूरी के रखें।
फॉग लाइट्स व इंडीकेटर्स को लगातार ऑन रखना चाहिए।