9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं अगले हफ्ते से:ऑनलाइन क्लास पहले की तरह जारी रहेगी,
December 7, 2020
सर्दी में गर्मी से पाला पड़ा:जमाने वाली ठंड के लिए प्रसिद्ध चूरू-माउंट आबू में गर्मी;
December 7, 2020

कोरोना का असर:भारत के कोल इंपोर्ट में अप्रैल-अक्टूबर के दौरान 18.6% की गिरावट,

कोरोना का असर:भारत के कोल इंपोर्ट में अप्रैल-अक्टूबर के दौरान 18.6% की गिरावट, नॉन-कुकिंग कोल इंपोर्ट भी घटी2020 में अप्रैल-अक्टूबर के दौरान टोटल नॉन-कुकिंग कोल इंपोर्ट 77.67 मिलियन टन रहा
कोरोना महामारी के बीच भारत के कोल इंपोर्ट में अप्रैल-अक्टूबर महीने के दौरान 18.6% की गिरावट दर्ज की गई। एमजंक्शन (mjunction) सर्विसेस द्वारा जारी डेटा के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में कुल कोयला आयात 116.81 मिलियन टन रहा। यह पिछले वित्त वर्ष (2019-20) की समान अवधि में 143.63 मिलियन टन रहा था। यह डेटा जहाजों की स्थिति की निगरानी और शिपिंग कंपनियों के आधार पर आधारित है।

अक्टूबर महीने में कोल इंपोर्ट

डेटा के मुताबिक देश का कुल कोल इंपोर्ट इस साल अक्टूबर महीने में 21.50 मिलियन टन रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 18.28 मिलियन टन रहा था। इसी महीने टोटल कोल इंपोर्ट में नॉन-कुकिंग कोल 14.46 मिलियन टन रहा। यह अक्टूबर 2019 में 13.57 मिलियन टन रहा था। वहीं, कुकिंग कोल इंपोर्ट 4.92 मिलियन टन रहा, जो पिछले साल अक्टूबर में 2.79 मिलियन टन रहा था।

2020 में अप्रैल-अक्टूबर के दौरान टोटल नॉन-कुकिंग कोल इंपोर्ट 77.67 मिलियन टन रहा। यह पिछले साल की समान अवधि में 98.73 मिलियन टन रहा था। वहीं, कुकिंग कोल इंपोर्ट 2020 में अप्रैल-अक्टूबर के दौरान 23.89 मिलियन टन रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के 28.63 मिलियन टन से कम है।

वित्त वर्ष में इंपोर्ट में गिरावट की आशंका

एमजंक्शन सर्विसेस के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO विनय वर्मा ने कहा कि फेस्टिव सीजन के दौरान कोयले की डिमांड बढ़ी, जिसे सर्दी का भी सपोर्ट मिला। इसके अलावा सप्लाई चेन में तनाव के कारण इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका रही। हालांकि, पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इस साल इंपोर्ट में गिरावट देखी जा सकती है।

बता दें कि, एमजंक्शन (mjunction) सर्विसेस एक साझा B2B ई-कॉमर्स कंपनी है। इसे टाटा स्टील और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) द्वारा संचालित किया जाता है। कंपनी कोयला और स्टील पर रिसर्च रिपोर्ट भी पब्लिश करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES