कुंडली में 884 की थर्मल स्कैनिंग:किसानों को पैरासिटामोल और विटामिन-सी की टेबलेट वितरित,हरियाणा-पंजाब के सामाजिक संगठन कर रहे सहयोगप्रशासन की ओर से शनिवार को 884 किसानों की थर्मल स्कैनिंग की गई। डीसी श्यामलाल पूनिया ने बताया कि 519 किसानों को पैरासिटामोल की टेबलेट तथा 712 को बी-कॉम्पलैक्स की टेबलेट और 775 को विटामिन-सी की टेबलेट वितरित की गई हैं। 2015 मास्क भी बांटे गए। वहीं, आंदोलन स्थलों पर किसानाें के आह्वान के तहत धरना स्थल पर सरकार व पूंजीपतियों के पुतले भी जलाए गए।
आंदोलन में बुजुर्ग और बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए सिख संगठन ने पंडित लख्मी चंद पाठशाला के पास रैन बसेरा बना दिया है, जिसमे 500 लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है। बाकायदा वाटरप्रूफ टेंट में गर्म कंबल, पानी की बोतल खाने की व्यवस्था की गई है। युवा सिख संगठन के सदस्य सरदार गुरतेज सिंह ने कहा कि किसान का असली चेहरा ही सेवा होता है। पंजाब के संगरूर के मालेरकोटला से डॉ. प्रेम ने बताया कि 55 से अधिक डॉक्टर, 70 पैरामेडिकल टीम व 12 एंबुलेंस पहुंच चुकी हैं।
दिलजीत बोले- आंदोलन में किसान ही हैं, दुष्प्रचार न करें
पंजाबी गायक एवं अभिनेता दिलजीत दोसांझ शनिवार शाम कुंडली पहुंचे। उन्होंने सरकार से गुजारिश की है कि वह किसानाें की मांगों का समाधान करे। आंदोलन में पहुंचे सभी किसान हैं। यह हक लेने आए हैं। इनके प्रति दुष्प्रचार न किया जाए।