दूसरा सबसे तेज वनडे शतक जड़ने वाले एंडरसन अमेरिकी टीम से खेलेंगे,
December 7, 2020
हरियाणा-हिसार में एक के बाद एक 15 गाड़ियां भिड़ी, दो टुकड़ों में बंटा ट्रैक्टर;
December 7, 2020

किसान आंदोलन:नहीं निकल रहा कोई नतीजा; अब 8 दिसंबर को ‘भारत बंद’,

किसान आंदोलन:नहीं निकल रहा कोई नतीजा; अब 8 दिसंबर को ‘भारत बंद’, जानिए क्या बंद रहेगा और क्या खुला रहेगाकेंद्र सरकार और किसान जत्थेबंदियों के बीच अब तक पांच दौर की बातचीत हो चुकी है
किसानों ने केंद्र सरकार से दो टूक कह दिया कि वो अपनी मांगों को लेकर डटे रहेंगेकेंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान सड़कों पर हैं। पिछले 11 दिनों से किसान दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं। किसानों को मनाने के लिए केंद्र सरकार और किसान जत्थेबंदियों के बीच अब तक पांच दौर की बातचीत हो चुकी है, जो बेनतीजा रही।

छठे दौर की बातचीत 9 दिसंबर को होगी। इससे पहले किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद करने का ऐलान किया है। हरियाणा-पंजाब के अलावा यूपी, दिल्ली, ओडिशा, उत्तराखंड, प. बंगाल, एमपी, राजस्थान व तमिलनाडु के किसानों ने भी समर्थन किया है।

कांग्रेस समेत 20 से ज्यादा विपक्षी दल भी समर्थन में हैं। इसके अलावा 10 ट्रेड यूनियन और पेट्रोल पंप एसोसिएशन भी समर्थन में आ गई हैं। ऐसे में 8 दिसंबर को पेट्रोल पंप भी बंद रहेंगे। किसान संगठनों ने रविवार को कुंडली बॉर्डर पर 3 घंटे बैठक कर रणनीति बनाई।

बंद पूरे दिन रहेगा, लेकिन 3 बजे तक चक्का जाम किया जाएगा। इस दौरान दुकानें और कारोबार बंद रहेंगे। हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में सभी मंडियां बंद रहेंगी। लेकिन, शादी के कार्यक्रमों को बंद से छूट दी गयी है। एंबुलेंस और आपातकालीन सेवाओं को छूट रहेगी।

टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन व दिल्ली गुड्स ट्रांसपोर्ट्स एसोसिएशन ने भी बंद का समर्थन किया। हरियाणा पेट्रोलियम डीलर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान संजीव चौधरी ने कहा कि किसानों के समर्थन में प्रदेश के 3400 से ज्यादा पेट्रोल पंप सुबह से दोपहर बाद 3 बजे तक बंद रहेंगे।

किसान नेताओं ने कहा कि ये आंदोलन केवल पंजाब के किसानों का नहीं, बल्कि पूरे देश का है। बंद का समर्थन करने वालों को अपना झंडा छोड़ किसानों के बैनर तले आना चाहिए। किसानों ने केंद्र सरकार से दो टूक कह दिया कि उनके पास राशन-पानी की कोई कमी नहीं है, इसलिए वो अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर डटे रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES