वैक्सीन आने से पहले तैयारी में जुटा हरियाणा:काेरोना वैक्सीन लगाने की साढ़े पांच हजार एनएचएम कर्मचारियों को दी जाएगी ट्रेनिंगजरूरत पड़ी तो स्वास्थ्य विभाग से लिए जाएंगे कर्मचारीकोविड-19 की वैक्सीन के जल्द आने की संभावना को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग और एनएचएम ने तैयारियां शुरू कर दी है। सबसे पहले हेल्थ वर्कर, बुजुर्गों को गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। यह वैक्सीन एनएचएम के टीकाकरण अभियान वाले सिस्टम के अनुसार ही इन्हें दी जाएगी। जिसका पूरा सिस्टम पहले से बना हुआ है।
अभियान में एनएचएम के करीब साढ़े पांच हजार बहुउद्देशीय कर्मचारी ही टीकाकरण करते हैं। ऐसे में उन्हें ही सबसे पहले ट्रेनिंग दी जाएगी। यदि और कर्मचारियों की जरूरत पड़ी तो स्वास्थ्य विभाग से लिए जाएंगे। ताकि कहीं कोई परेशानी न हो। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी बाकायदा एक पत्र लिखकर जनप्रतिनिधियों, पुलिस व नगर निकाय के कर्मचारियों और जनता के संपर्क में आने अफसरों को भी पहले चरण में ही वैक्सीन दिए जाने की सिफारिश की है।
एनएचएम के पास है वैक्सीन लगाने के पूरे संसाधन
एनएचएम में बच्चों से लेकर गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण राज्य में कार्यरत करीब साढ़े पांच बहुउद्देशीय कर्मचारी करते हैं। न केवल वे हर गांव-गांव से वाकिफ हैं बल्कि उनके पास टीकाकरण का पूरा अनुभव है। फिर भी उन्हें कोविड-19 वैक्सीन देने की ट्रेनिंग दी जाएगी। उनके पास पहले से वैक्सीन को निर्धारित टेंपरेचर में रखने के बॉक्स समेत सभी संसाधान भी है।
कुरुक्षेत्र, रोहतक, हिसार व गुड़गांव में बने वैक्सीन स्टोर
जब भी वैक्सीन बनकर तैयार होगी। वह केंद्र सरकार से प्रदेश के कुरुक्षेत्र स्थित स्टेट वैक्सीन स्टोर में सप्लाई होगी। यहां से पहले से बने सिस्टम के अनुसार राज्य के रीजनल स्टोर तक जाएगी। यह स्टोर कुरुक्षेत्र, रोहतक, हिसार और गुड़गांव में बने हैं। यहां से इनके साथ लगते जिलों तक पहुंचाई जाएगी। अभी फाइनल गाइड लाइन नहीं आई है। ऐसे में देखना यह होगा कि वैक्सीन जिला स्तर पर लगाई जाएगी या सीएचसी-पीएचसी लेवल तक पहुंचाई जाएगी।
सरकारी और प्राइवेट हेल्थ वर्करों डेटा जुटा रहा विभाग
हेल्थ डीजी डॉ सूरजभान कंबोज ने बताया कि एनएचएम की ओर से सभी जिलों से सरकारी और प्राइवेट हेल्थ वर्करों का डेटा मंगवा कर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। इसके अलावा बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों की जानकारी भी विभाग जुटाएगा। वैक्सीन को लेकर तैयारी कर रहें हैं। सभी जिलों से कर्मचारियों के डाटा मंगवा रहें हैं। इन्फ्रास्टक्चर भी देखा जा रहा है। इसके लिए एनएचएम भी काम कर रहा है।
फतेहाबाद में तैयारी : वैक्सीन की डोज देने में न सिर्फ स्वास्थ्य विभाग बल्कि पूरा जिला प्रशासन व सभी विभागों के कर्मचारियों का सहयोग लिया जाएगा। इसको लेकर जिले भर में खंड स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया जा गया है। वैक्सीन स्टोर करने के लिए जिले में 30 कोल्ड चेन पॉइंट बनाई गई हैं। प्रथम चरण में 10 हजार स्वास्थ्यकर्मी व नर्सिंग विद्यार्थियों टीका लगाया जाएगा।
महेंद्रगढ़ : 2 सरकारी अस्पताल, 6 सीएचसी, 18 पीएचसी केंद्रों के अलावा कैंप लगाकर पहले दौर में 6 हजार लोगों की वैक्सीनेशन होगी। पहले हेल्थ वर्कर्स, आशा वर्कर्स, सफाईकर्मी व पुलिस के वैक्सीन लगेगी।
यमुनानगर : ब्लॉक स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया गया है । 30 सरकारी संस्थाओं से जुड़े 4459 और प्राइवेट अस्पतालों के 1948 कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। सभी प्राइवेट अस्पतालों से डाला लिया जा रहा है।