बॉलीवुड में कोरोना:एक्ट्रेस नीतू कपूर हुईं कोरोना पॉजिटिव, स्पेशल प्लेन से चंडीगढ़ से मुंबई लाया गया
December 5, 2020
राजनीति में रजनीकांत की एंट्री:लक्ष्य-एमजीआर जैसी सफलता पाना, खतरा
December 5, 2020

दुनिया में सबसे ऊंचाई पर बना कृष्ण मंदिर:बर्फ के कारण पूरी तरह जम चुकी है युला कुंडा झील

दुनिया में सबसे ऊंचाई पर बना कृष्ण मंदिर:बर्फ के कारण पूरी तरह जम चुकी है युला कुंडा झील, तापमान -14 डिग्री12000 फीट ऊंचाई पर स्थित है मंदिर, 205 किमी. दूरी शिमला से और 12 किमी. ट्रैकिंग टापरी से
फोटो हिमाचल प्रदेश के किन्नौर की रोराघाटी में स्थित युला कुंडा झील की है। बर्फ के कारण इन दिनों यह पूरी तरह जम चुकी है। तापमान -14 पहुंच चुका है। यहां झील के बीचोंबीच स्थित है दुनिया का सबसे ऊंचाई पर बना हुआ श्रीकृष्ण मंदिर। ये समुद्रतल से 12 हजार फीट ऊपर है। ये मंदिर प्रदेश के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक है। बर्फबारी के कारण इन दिनों यह बंद रहता है।
कैसे पहुंच सकते हैं

शिमला से 194 किमी. की दूरी तय कर किन्नौर के टापरी तक पहुंचें। वहां से 3 किमी पैदल चलकर बेस कैंप तक पहुंचना होता है। फिर करीब 9 किमी की ट्रैकिंग के बाद युला कुंडा पहुंचा जा सकता है। बर्फबारी के कारण तीर्थस्थल अब कई महीने बंद रहेगा। इसके बावजूद माउंटेन क्लाइंबर्स इन दिनों भी वहां पहुंच जाते हैं।

औषधीय गुणों से भरपूर है झील का पानी
मान्यता है कि पांडवों ने निर्वासन के दौरान झील का निर्माण किया था। फिर बीच में कृष्ण मंदिर बनाया। अधिक प्रचार-प्रसार न होने के कारण यह जगह पर्यटकों के बीच यह ज्यादा प्रसिद्ध नहीं है। जन्माष्टमी पर यहां स्थानीय श्रद्धालु काफी संख्या में पहुंचते हैं। मंदिर के पुजारियों की मानें तो इस झील का पानी औषधीय गुणों से भरपूर है। दावा किया जाता है कि मंदिर की परिक्रमा से कष्ट दूर होते हैं।

जन्माष्टमी के दिन यहां पहुंचे श्रद्धालु किन्नौरी टोपी उल्टी करके झील में डालते हैं। मान्यता है कि अगर टोपी डूबे बिना दूसरे छोर तक पहुंच जाती है तो मनोकामना पूरी हो जाती है। आगामी साल भी खुशहाली लेकर आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES