पैरा एथलेटिक्स कोच नवल सिंह कोरोना पाॅजिटिव कैंप में ट्रेनिंग ले रहे सभी खिलाड़ी हॉस्टल में क्वारैंटाइन
December 4, 2020
सेना में नए पद को मंजूरी:केंद्र ने डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के पद को मंजूरी दी,
December 4, 2020

कोरोना देश में:बंगाल के निजी अस्पतालों में 950 रु. में होगा RT-PCR टेस्ट,‌

कोरोना देश में:बंगाल के निजी अस्पतालों में 950 रु. में होगा RT-PCR टेस्ट,‌ ऑनलाइन पढ़ाई के लिए 12वीं के छात्रों को फ्री टैबलेटपश्चिम बंगाल के निजी अस्पतालों और लैब में कोरोना का RT-PCR टेस्ट कराने के लिए अब 950 रुपये लगेंगे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। दो महीने में दूसरी बार इस टेस्ट के रेट कम किए गए हैं। अब तक इसके लिए 1250 रुपये लग रहे थे।

अक्टूबर में भी पश्चिम बंगाल सरकार ने टेस्ट की कीमत कम की थी। तब इसके लिए 2,250 रुपये लगते थे। RT-PCR टेस्ट को सबसे भरोसेमंद माना जाता है। हालांकि, इसके रेट बहुत ज्यादा होते हैं।

ममता बनर्जी ने 12वीं के साढ़े नौ लाख स्टूडेंट्स को फ्री टैबलेट देने का भी ऐलान किया। ममता ने कहा कि कोरोना के कारण स्कूल बंद किए गए हैं। बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा मिल सके, इसलिए यह फैसला लिया गया है। ये टैबलेट 14,000 स्कूलों और 636 मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को दिए जाएंगे।देश में कोरोना के एक्टिव केस में गिरावट का सिलसिला लगातार पांच दिन से जारी है। बुधवार को 5059 एक्टिव केस कम हुए। यह लगातार चौथा दिन रहा जब पांच हजार से ज्यादा मरीज कम हुए। बीते चौबीस घंटे में कुल 33 हजार 743 नए केस आए, 37 हजार 301 मरीज ठीक हुए और 497 की मौत हो गई।

अब तक कुल 95.64 लाख केस आ चुके हैं, 90.08 लाख ठीक हो चुके हैं, 1.39 लाख की मौत हो चुकी है। कुल एक्टिव केस अब 4.22 लाख बचे हैं, जो 22 जुलाई के बाद सबसे कम हैं। तब इनकी संख्या 4.25 लाख थी। ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं।DCGI की जांच में कोवीशील्ड को क्लीनचिट

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की जांच में कोरोना की वैक्सीन कोवीशील्ड (Covidshield Vaccine) को क्लीनचिट मिल गई है। DCGI को वैक्सीन का डोज लेने वाले वॉलंटियर की खराब सेहत और वैक्सीन के बीच कोई तालमेल नहीं मिला। DCGI ने यह नतीजा इंडिपेंडेंट एक्सपर्ट पैनल की रिपोर्ट के आधार पर निकाला है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वॉलंटियर को किसी तरह का मुआवजा देने की जरूरत नहीं है। इस एक्सपर्ट पैनल में एम्स नई दिल्ली, सफदरगंज अस्पताल, पीजीआई चंडीगढ़, लेडी हार्डनिंग मेडिकल कॉलेज, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के सीनियर डॉक्टर्स शामिल थे।

चेन्नई के वॉलंटियर ने लगाया था आरोप
कोवीशील्ड वैक्सीन को सीरम इंस्टीट्यूट तैयार कर रही है। चेन्नई में ट्रायल के दौरान वैक्सीन लगवाने वाले 40 साल के वॉलंटियर ने इसके गंभीर साइड इफेक्ट होने का आरोप लगाया था। वॉलंटियर ने कहा था कि वैक्सीन का डोज लेने के बाद से उसे न्यूरोलॉजिकल समस्याएं (दिमाग से जुड़ी परेशानियां) शुरू हो गई हैं। वॉलंटियर ने इसके लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) से पांच करोड़ रुपए का हर्जाना मांगा था।

कोरोना अपडेट्स

राजसमंद से भाजपा सांसद और जयपुर के पूर्व घराने की सदस्य दीया कुमारी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। वे बुधवार को राजसमंद विधायक दिवंगत किरण माहेश्वरी को श्रद्धासुमन अर्पित करने जिला भाजपा कार्यालय पहुंची थीं।
ओडिशा सरकार ने प्राइवेट लैब्स में RT-PCR टेस्ट की दर 1200 से घटाकर 400 कर दी है। राज्य सरकार ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सरकार के मुताबिक, जुलाई में टेस्ट की दर 2200 रुपए थी, जो अगस्त में घटाकर 1200 रुपए की गई थी।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ऐलान किया है कि वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद पंजाब में सबसे पहला डोज वह खुद लेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) से वैक्सीन अप्रूवल होने के बाद जब पंजाब में वैक्सीन आएगी तो वह इसका पहला डोज लेंगे।
कोवैक्सीन के तीसरे फेज का ट्रायल बुधवार से पश्चिम बंगाल में शुरू हो गया। कोलकाता में इसका पहला डोज राज्य के मंत्री फरहद हकीम ने ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES