रजनीकांत से पहले अमिताभ बच्चन और रेखा और हेमा समेत कई सेलेब्स आजमा चुके हैं
December 4, 2020
खास बातचीत:फिल्म ‘टेनेट’ से इंटरनेशनल डेब्यू कर रहीं हैं डिंपल कपाडिया, बोलीं-
December 4, 2020

कंगना पर मानहानि का आरोप:जावेद अख्तर ने अदालत में दर्ज कराया बयान, एक्ट्रेस बोलीं

कंगना पर मानहानि का आरोप:जावेद अख्तर ने अदालत में दर्ज कराया बयान, एक्ट्रेस बोलीं- ड्रग माफिया के खिलाफ लड़ रही अकेली महिलाबॉलीवुड गीतकार जावेद अख्तर ने गुरुवार को अभिनेत्री कंगना रनोट के खिलाफ दायर मानहानि की शिकायत मामले में अंधेरी की मेट्रोपॉलिटन अदालत के समक्ष वकील के माध्यम से अपना बयान दर्ज करवाया।जावेद अख्तर ने पिछले महीने एक्ट्रेस कंगना के खिलाफ अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के सामने एक आपराधिक शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने एक्ट्रेस पर एक टेलीविजन इंटरव्यू में कथित रूप से उनके खिलाफ मानहानि और बेबुनियाद टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। कंगना ने दावा किया था कि जावेद अख्तर ने उन्हें घर बुलाकर धमकाया और ऋतिक रोशन से माफी मांगने के लिए कहा था।

सुसाइड गैंग, ड्रग माफिया के खिलाफ लड़ रही अकेली महिला: कंगना रनोट

इसी मामले को लेकर एक्ट्रेस कंगना रनोट ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट लिखते हुए कहा है-”अकेली महिला / अकेली योद्धा बॉलीवुड के सुसाइड गैंग, ड्रग माफिया, फांसीवादी सरकार, टुकड़े गैंग के खिलाफ लड़ रही है। हो सकता है मैंने एक कठिन जीवन चुना लेकिन यह सम्मान की बात है कि राष्ट्र को हमारी एकता और अखंडता के सभी खतरों के खिलाफ जगाने का काम किया।’रंगोली ने भी जावेद अख्तर पर लगाया था आरोप
फरवरी 2020 में एक्ट्रेस की बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल ने भी सोशल मीडिया में जावेद अख्तर पर कंगना को धमकाने का आरोप लगाया था। उन्होंने लिखा था, “जावेद अख्तर जी ने कंगना को घर बुलाया और धमकी दी कि वे ऋतिक रोशन से माफी मांग लें। महेश भट्ट ने कंगना पर चप्पल फेंकी थी, क्योंकि उसने भट्ट की फिल्म में सुसाइड बॉम्बर की भूमिका निभाने से इनकार कर दिया था। वे प्रधानमंत्री को फांसीवादी कहते हैं….चाचाजी आप दोनों क्या हो?”

एक्ट्रेस पर अबतक 4 केस दर्ज हो चुके हैं
अक्टूबर में कर्नाटक के तुमकुर में कंगना के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। उन पर किसानों के अपमान का आरोप लगा था। इसके बाद इसके बाद मुंबई में 2 केस हुए। इनमें कंगना पर धर्म के आधार पर नफरत फैलाने और अदालत का अपमान करने का आरोप लगा था। चौथा केस जावेद अख्तर की ओर से दर्ज करवाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES