ट्रांसफर रद्द होने से फूटा जेबीटी का गुस्सा:बैरिकेड तोड़ने का प्रयास किया तो चलाया वॉटर कैनन
December 3, 2020
MDH के महाशय नहीं रहे:दिल्ली की सड़कों पर तांगा चलाते थे, मसालों के कारोबार से अरबपति बनने
December 3, 2020

JJP के नेता पर ब्लैकमेल करने का आरोप,झूठे केस में फंसाकर पैसे ऐंठने का केस दर्ज

सिरसा में हनीट्रैप का मामला:JJP के नेता पर ब्लैकमेल करने का आरोप, झूठे केस में फंसाकर पैसे ऐंठने का केस दर्ज2019 में पहले लोकसभा चुनाव में सिरसा सीट से 95914 वोट मिले तो कालांवाली सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा
गांव के ही रहने वाले गुरप्रीत सिंह उर्फ गग्गू ने दी पुलिस को शिकायत, कहा- महिला थाने में दर्ज करवाया गया केस झूठासिरसा में मंगलवार को हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी के नेता निर्मल सिंह मलड़ी के खिलाफ हनीट्रैप का मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि गांव के ही एक युवक का एक लड़की के साथ परिचय करवाया और फिर फोन करके पैसे मांगने शुरू कर दिए। इन्कार करने पर झूठी शिकायत भी महिला थाने में दर्ज करवा दी। बहरहाल, मामले की गहनता से जांच-पड़ताल जारी है।

जिले के गांव मलड़ी का रहने वाला निर्मल सिंह मलड़ी दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी का नेता है। 2019 में लोकसभा चुनाव में सिरसा लोकसभा सीट से मैदान में था तो 95914 वोट मिले थे। इसके बाद कालांवाली सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा तो 12420 वोट लेकर चौथे नंबर पर रहा था। अब उसे पर हनीट्रैप का आरोप लगा है। पुलिस को दी शिकायत में गांव के ही गुरप्रीत सिंह उर्फ गग्गू ने बताया है कि 1 अगस्त 2020 को निर्मल सिंह मलड़ी ने अपने घर बुलाया और मोनिका शर्मा नामक एक लड़की से परिचय करवाया।

दोनों को एक-दूसरे का मोबाइल नम्बर दे दिया। इसके बाद मोनिका शर्मा फोन पर बात और मैसेज चैट करने लग गई। इसके बाद 16 सितंबर को निर्मल सिंह मलड़ी का फोन आया। निर्मल सिंह ने कहा कि लड़की के भाई बहुत बदमाश हैं। उन्हें मोनिका के साथ संपर्क का पता चल गया है, वो जान से मार देंगे। फिर थोड़ी देर बाद मना लिए जाने का भरोसा देते हुए कि वो लोग क्रेटा गाड़ी की डिमांड कर रहे हैं, लेकिन मैंने ब्रीजा पर राजी कर लिया है। या तो ब्रीजा कार का प्रबंध कर दे या फिर 8 रुपए दे दे। अगर ऐसा नहीं किया तो वो तुझे मार डालेंगे। हो सकता है कि किसी झूठे पर्चे में भी फंसा दें।

मलड़ी ने सोशल मीडिया पर वीडियो कॉल के माध्यम से डराने के लिए हथियार दिखाता था और जान से मार देने की धमकी दिलवाता था। इसके बावजूद पैसे देने से इन्कार कर दिया तो महिला थाने में झूठी शिकायत दर्ज करवा दी।

पीड़ित की मानें तो निर्मल सिंह मलड़ी तीन महीने पहले भी एक लड़की और उसके साथियों की मदद से रोड़ी गांव के एक व्यक्ति से 30-35 लाख के लगभग रंगदारी के पैसे लिए हैं। ऐसे ही कई लोगों को फंसाया गया है और अब इसे टारगेट किया जा रहा है। उसका कहना है कि निर्मल सिंह के द्वारा पैसे मांगे जाने की बातचीत की रिकॉर्डिग भी उसके पास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES