शिवसेना ने कहा- योगी हठ पर हैं, पर किसी के बाप की हिम्मत नहीं कि वो फिल्म सिटी यहां से ले जाए
December 3, 2020
CBSE बोर्ड एग्जाम 2021:10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम को लेकर बोर्ड ने साझा की जानकारी,
December 3, 2020

बढ़ती उम्र में बुलंद हौसला:इटली में 101 साल की मारिया ने तीन बार कोरोना को मात दी,

बढ़ती उम्र में बुलंद हौसला:इटली में 101 साल की मारिया ने तीन बार कोरोना को मात दी, डॉक्टर बोले इस उम्र में इतनी जल्दी ठीक होते किसी को नहीं देखामारिया पहली बार फरवरी में कोरोना से संक्रमित हुई थीं
जुलाई में उन्होंने अपना 101 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया थाइटली की 101 साल की मारिया ओरसिंघेर का नाम कोरोना वॉरियर्स के रूप में दर्ज किया गया है। खुद डॉक्टर भी कह रहे हैं कि नौ माह के अंतराल में तीन बार कोरोना संक्रमित होने के बावजूद हर बार मारिया ने इस जानलेवा वायरस को मात देकर सचमुच हमें हैरान कर दिया है। मारिया पहली बार फरवरी में कोरोना से संक्रमित हुई थीं।

उनकी बेटी कार्ला ने बताया – ”मैंने मां को फरवरी में सोंडालो में अस्पताल में भर्ती कराया था। तब यहां बड़ी संख्या में कोरोना से पीड़ित बुजुर्गों की मौत हो रही थी। हम काफी डरे हुए थे। मां के ठीक होने के बाद डॉक्टरों ने मुझे बताया कि उन्होंने कभी भी इतनी उम्रदराज व्यक्ति को कोरोना से इतनी जल्दी ठीक होते हुए नहीं देखा”।उन्हें सांस लेने में किसी असिस्टेंट की सहायता की भी जरूरत नहीं पड़ी थी और न ही उनका बुखार अधिक था। जुलाई में उन्होंने अपना 101 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। सितंबर में दोबारा संक्रमित हुईं और नवंबर में तीसरी बार उनका टेस्ट पॉजिटिव आया। फिलहाल वह घर पर बेड रेस्ट कर रही हैं। मारिया पहली बुजुर्ग नहीं हैं जिन्होंने कोरोना को मात दी। भारत में केरल के अलुवा में रहने वाले 103 साल के पुराक्काट वेटि्टल पारीद ने अगस्त में और महाराष्ट्र के ठाणे की 106 साल की आनंदी बाई पाटील सितंबर में कोरोना को मात दे चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES