हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला:2021-22 के सेशन सिलेबस में योग भी होगा शामिल,
December 3, 2020
किसानों को डर है कि कहीं बाहरी लोग आंदोलन को खराब न कर देंअलर्ट
December 3, 2020

पुलिस वाले के घर में चोरी:बेटी की शादी में लाखों की नकदी और जेवरों से भरा बैग ले भागा बच्चा

पुलिस वाले के घर में चोरी:बेटी की शादी में लाखों की नकदी और जेवरों से भरा बैग ले भागा बच्चा; CCTV में कैद हुई हरकतवारदात को अंजाम देने से पहले रेकी की गई थी, पूरी प्लानिंग के साथ बैग गायब किया गयाहरियाणा के रेवाड़ी जिले में पुलिस अफसर के घर में ही चोरी हो गई, वो भी बेटी के शादी समारोह के दौरान। लाखों की नगदी और जेवरों से भरा बैग गायब होने का मामला सामने आया है। आरोप एक बच्चे पर लगे हैं, जो CCTV फुटेज में बैग ले जाता दिखाई दे रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात रेवाड़ी मंडल के IG कार्यालय में कार्यरत SI शिवकुमार शर्मा की बेटी मनीषा की शादी थी। शादी समारोह कोनसीवास रोड स्थित सूरज गार्डन पैलेस में रखा गया था। नगदी और जेवरों का बैग महिलाओं के पास था।

इस दौरान एक युवक ने दोनों महिलाओं को बातों में लगा लिया और मौका पाकर बच्चा बैग उठाकर चंपत हो गया। पीछे-पीछे वह युवक भी चला गया। इस बीच महिलाओं का ध्यान बैग पर गया तो वह नहीं मिला। बैग न पाकर महिलाओं के होश उड़ गए और फिर हंगामा मच गया।

आनन फानन में CCTV फुटेज चेक की गई तो मामला समझ में आ गया। बैग चोरी होने की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही मॉडल टाउन थाना पुलिस टीम और कई आला अफसर मौके पर पहुंचे। हालांकि शादी संपन्न हो गई, लेकिन लाखों का नुकसान होने से परिजन चिंतित हैं।

उप निरीक्षक शिवकुमार ने बताया कि बैग में लगभग साढ़े लाख रुपये कैश व 5-6 लाख रुपये के गहने रखे हुए थे। CCTV फुटेज की मदद से आरोपियों के स्केच बनाए जा रहे हैं। उन्होंने आशंका जताई कि वारदात को अंजाम देने से पहले एरिया की रेकी की गई थी और प्लानिंग के साथ बैग गायब किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES