ट्रांसफर रद्द होने से फूटा जेबीटी का गुस्सा:बैरिकेड तोड़ने का प्रयास किया तो चलाया वॉटर कैनन, पानी खत्म होने पर हल्का बल प्रयोगइंटर डिस्ट्रिक्टर ट्रांसफर रद्द करने के बाद जेबीटी बुधवार को सीएम आवास का घेराव करने के लिए पंचकूला से निकले तो चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के बॉर्डर पर रोक लिया। 2 घंटे नारेबाजी के बाद शिक्षकों ने बैरिकेड तोड़ने का प्रयास किया तो चंडीगढ़ पुलिस ने वॉटर कैनन से बौछारें कीं, जब पानी खत्म हो गया तो पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
दोनों पक्षों में खींचतान होती रही। चंडीगढ़ सीएम आवास पर शिक्षकों को बातचीत के बाद आश्वासन भी मिला। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष तरुण सुहाग ने कहा कि तबादला रद्द करने के आदेश वापस न लिए तो शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करेंगे।
2544 प्राथमिक शिक्षकों का तबादला आदेश वापस लेने के मामले पर नोटिस
2544 प्राथमिक शिक्षकों का अंतर जिला तबादला आदेश वापस लेने के मामले पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। नरेंद्र सिंह समेत अन्य शिक्षकों ने याचिका में सरकार के आदेश पर रोक लगाने की मांग की है। बड़ी संख्या में जेबीटी शिक्षक दूरदराज के जिलों में कार्यरत थे। 4 साल से तबादले की मांग उठा रहे थे। 15 नवंबर को तबादले हुए। 27 नवंबर को आदेश रद्द कर दिए। तबादले के आदेश अब आगामी नए सत्र से ही लागू होंगे। तब तक पुराने स्कूलों में सेवाएं देनी होंगी।