शार्ट सर्किट से आग:18 हजार उपभोक्ताओं के रिकाॅर्ड को पहुंचा नुकसान; कंप्यूटर से फर्नीचर तक जला, बैंक में हुए नुकसान का होगा आंकलनआज चंडीगढ़ से प्रबंधकीय टीम पहुंचेगीशहर के बेगू रोड पर स्थित बैंक बीओआई (बैंक ऑफ इंडिया) की मुख्य शाखा में रविवार देर रात लगी अचानक आग के कारण बैंक को भारी नुकसान हुआ है। हालांकि अभी आकलन करने के लिए चंडीगढ़ से बैंक प्रबंधन की टीम को आना है।
फिर भी प्राथमिक नजर से मैनेजर की ओर से किए गए निरीक्षण के अनुसार बैंक में रखा डॉक्यूमेंट यानि 18 हजार उपभोक्ताओं का कागजी रिकाॅर्ड जलकर राख हो गया है। इसके अलावा बैंक के दर्जनभर से अधिक संख्या में कंप्यूटर, पंखे, एसी, और फर्नीचर जलकर राख हो चुके हैं। इसके अलावा सारी फाल सीलिंग भी जलकर नष्ट हो गई है।
हालांकि आग स्ट्रांग रूम तक पहुंच गई थी। मगर स्ट्रांग रूम की मजबूती को ना भेद सकी। इसलिए लाखों की नकदी सुरक्षित रह गई। मंगलवार को चंडीगढ से आने वाली टीम नुकसान और आग लगने के कारणों का आकलन करेगी।
बैंक मैनेजर बजरंग शर्मा के अनुसार आग लगने का कारण शार्ट सर्किट ही लग रहा है। इ यहां बता दे कि बैंक में आग लगने से आसपास रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया था।
रविवार रात 12 बजे गेट का शीशा तोड़ दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू
रविवार को बैंक का अवकाश होता है। इसलिए पूरे दिन बैंक की शाखा बंद थी। बैंक प्रबंधन की मानें तो रात को साढे 9 बजे के आसपास बैंक में शार्ट सर्किट हुआ है और आग लगी। करीब 15 मिनट बाद जब आग तेजी से जलने लगी। तब बैंक की बिल्डिंग में रहने वाले मकान मालिक को धुआं दिखाई दिया। जब उसने देखा तो बैंक के अंदर से धुआं निकल रहा था। तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
दमकल विभाग की ओर से पहली गाड़ी तुरंत 10 बजकर 6 मिनट पर पहुंच गई। उन्होंने शटर का ताला खोला। मगर शीशे का गेट छोटा होने के कारण दमकल विभाग के कर्मचारियों को परेशानी हो रही थी। उसके बाद दूसरी गाड़ी आ गई।
बैंक के आगे पुलिस तैनात करके बढ़ाई सुरक्षा, लोग रहे अलर्ट
बैंक में आगजनी की घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने भी मौके पर आकर जायजा लिया। मौके बैंक मैनेजर भी पहुंचे। आग बुझने के बाद बैंक की सुरक्षा में पुलिस तैनात कर दी गई। बैंक के आगे बैंक के सुरक्षाकर्मी सहित पुलिस की एक टीम लगा दी गई। अब मंगलवार को बैंक की टीम आएगी और नुकसान का जायजा लेगी।
इससे पहले किसी को बैंक में अंदर नही जाने दिया जा रहा है। इधर रात को जैसे ही बैंक में लगी आग की सूचना आसपास के दुकानदार और घरों के लोगों को मिली तो वे जमा हो गए। कहीं आग ना फैल जाए। इसके लिए पहले से ही प्रबंध करने लगे।
स्ट्राॅन्ग रूम तक आग की लपटें पहुंच गई थी
आग लगने का कारण शार्ट सर्किट ही है। बैंक के स्ट्रांग रूम तक आग की लपटें पहुंच गई थी। मगर नकदी सुरक्षित है। करीब 18 हजार बैंक के उपभोक्ता है। कंप्यूटर , फर्नीचर, फाल सिलिंग, कागजी दस्तावेज जलकर राख हो गया है। हालांकि लोन वगैरह का रिकार्ड सुरक्षित है। चंडीगढ से टीम आएगी। वह जायजा लेगी।”