सिरसा में बैंक का रिकॉर्ड जला:बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में लगी भीषण आग; फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने पाया काबूआग की लपटें देखकर आसपास के दुकानदारों और लोगों में अफरा-तफरी मच गईहरियाणा के सिरसा जिले में बेगू रोड पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में सोमवार तड़के भीषण आग लग गई। बैंक के ऊपर रह रहे मकान मालिक को जब धुआं दिखाई दिया तो उसने शोर मचा दिया। नीचे आकर देखा तो बैंक वाली बिल्डिंग में भीषण आग लगी थी। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी।
वहीं आग की लपटें देखकर आसपास के दुकानदारों और लोगों में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। मगर बैंक को भारी नुकसान होने की संभावना है। अग्निशमन विभाग की गाड़ियां और जिला प्रशासन अधिकारी मौके पर पहुंचे। करीब 5 गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत करने के बाद आग को कंट्रोल किया।
प्रथम दृष्टि से आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। लेकिन, बताया जा रहा है कि आग में जलकर बैंक रिकॉर्ड जलकर राख हो गया।